सेल्फी लेने के लिए भारतीय फैंस रूम सर्विस बन कर आ जाते थे: जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर ने भारतीय फैंस को लेकर कहा कि, ये लोग क्रिकेट के दीवाने हैं और सेल्फी के लिए आपके दरवाजे के सामने रूम सर्विस बनकर भी आ जाते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस का क्रिकेट को लेकर जज्बा हमेशा से ही लाजवाब रहा है. क्रिकेट के लिए भारतीय फैंस किस हद तक जा सकते हैं ये पूरी दुनिया जानती है. अब ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने इसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि वो कई बार भारत का दौरा कर चुके हैं. एमेजन डॉक्यूमेंट्री दी टेस्ट में उन्होंने भारतीय फैंस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
उन्होंने कहा कि भारत मुझे बेहद पसंद है. पहले कुछ हफ्ते काफी अलग रहते हैं क्योंकि भारतीय फैंस क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं. वो कहीं भी आ सकते हैं. अगर आपको उनसे बचना है तो आपको अपने चेंजरूम या बेडरूम में जाना पड़ेगा.
लैंगर ने आगे कहा कि वहां के फैंस के लिए ये बेहद आम बात है कि वो आपका दरवाजा खटखटाते हैं और सीधे रूम सर्विस कहकर आपसे सेल्फी मांग लेते हैं. वहीं होटल रूम में भी उनके लिए ये बेहद आसान होता है.
वहीं तेज गेंदबाज कूल्टर नाइल ने भी कहा कि अगर वो आपको जानते हैं तो आप पर प्यार बरसाएंगे नहीं तो आपको पूछेंगे भी नहीं.
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की दोस्ती आईपीएल में देखने को मिलती है लेकिन अब इस पर भी तलवार लटक रही है. ऐसे में आईपीएल को अब रद्द किया जा सकता है.