नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने गुरूवार को लेजेंड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन पर एक दिन पहले ही शुभकामनाएं दे दी. सचिन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान अश्विन ने कहा कि कैसे उनके पिता ने साल 1998 में नींद में से उठाकर सचिन की शारजाह की वो ऐतिहासिक पारी दिखाई थी जिसे आज भी कोई भुला नहीं पाया है. अश्विन ने कहा कि उनके पिता ने उठाकर कहा, ' शारजाह में आंधी आई है. कुछ तो होने वाला है'.


अश्विन ने कहा कि, मैं उठा और मैंने पहले देखा कि वो एक तूफान था और फिर सचिन ने हमें फाइनल में पहुंचा दिया था. कोका कोला कप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 254 रन बनाने थे तो वहीं इससे टीम इंडिया न्यूजीलैंड के रन रेट को भी मात दे देती. ऐसे में सभी फैंस की धड़कनें तब और बढ़ गई जब मैच के बीच तूफान आ गया और खेल को वहीं रोकना पड़ा.


भारतीय टीम ने ब्रेक के बाद खेलना दोबारा शुरू किया तब भारत को 46 ओवर में 277 रन बनाने थे. सचिन तेंदुलकर 131 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 143 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए और फिर भारतीय टीम भी 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 250 रन ही बना सकी. इस तरह मैच 26 रन से ऑस्ट्रेलिया ने जीता.


यहां टीम इंडिया मैच तो नहीं जीत पाई लेकिन सचिन की पारी उस दिन सभी के लिए एक ऐसी यादगार पारी बन गई जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. अंत में नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया कोका कोला के फाइनल में पहुंच गई.