मेड्रिड: स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर एक बार फिर एटीपी टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. फेडरर ने पहला स्थान हाल ही में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले राफेल नडाल को पछाड़कर हासिल किया है.


फेडरर ने रविवार को स्टटगर्ट ओपन का खिताब अपने नाम करने के बाद एक बार फिर से पहले स्थान पर कब्जा जमाया. उन्होंने स्टटगर्ट ओपन के फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को मात देकर अपना 98वां खिताब जीता.


फेडरर ने राओनिक को फाइनल में 6-4, 7-6(3) से मात देकर नडाल से पहला स्थान छीन लिया. नडाल अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था जो उनके करियर का 11वां फ्रेंच ओपन खिताब था.


शीर्ष-10 में इसके अलावा एक और बदलाव हुआ है. बुल्गरिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक से पांचावां स्थान छीन उन्हें छठे स्थान पर पहुंचा दिया है. जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं.


फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम सातवें, दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन आठवें, बेल्जिमय के डेविड गोफिन नौवें और अमेरिका के जॉन इश्नेर 10वें स्थान पर बने हुए हैं.