काफी अच्छा लगा था जब बांग्लादेशी फैंस ने भारत की हार पर 'मौका मौका' गाया था: नासिर हुसैन
बांग्लादेश टीम के गेंदबाज नासिर हुसैन ने कहा कि वो उस दौरान काफी खुश हुए थे जब टीम इंडिया हार के बाद अपने ड्रेसिंग रूम जा रही थी और तभी बांग्लादेशी फैंस ने टीम इंडिया के सामने 'मौका मौका' गाना गाकर उन्हें ट्रोल किया था.
क्रिकेट में भारत- पाकिस्तान का मैच हो और मौका- मौका गाना न बजे ऐसा कैसे हो सकता है. जब भी दोनों देशों के बीच मुकाबले हुए हैं तो ऐसे मुकाबलों को रंग देने के लिए ये गाना बनाया गया था जो फैंस लगातार गुनगुनाते थे. ऐसे में ये थीम सॉन्ग बांग्लादेश के खिलाफ भी इस्तेमाल हुआ. साल 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 109 रनों से मात देकर फैंस को मौका- मौका गाने का एक एक ऐसा अवसर दे दिया था जो काफी वायरल भी हुआ था. लेकिन बांग्लादेश ने भारत को 2-1 से वनडे सीरीज हराकर इस हार का बदला ले लिया.
इस बार बांग्लादेश के पास ये गीत गुनगुनाने का मौका था और फैंस ने ये मौका हाथ से नहीं जाने दिया. फैंस उस दौरान ये गीत गाने लगे जब टीम इंडिया अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रही थी. बांग्लादेश के ऑल राउंडर नासिर हुसैन ने हाल ही में एक फेसबुक लाइव के दौरान ये बातें कहीं जहां उन्होंने इन पलों को याद करते हुए खुशी तो मनाई लेकिन साथ में उन्होंने ये भी कहा कि कोहली एंड कंपनी के लिए उनके मन में कभी कोई बुरी बात नहीं आई.
साल 2015 के उस वनडे सीरीज में होसैन बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे जब टीम ने एमएस धोनी की नेतृत्व वाली टीम इंडिया को मात दिया था. हुसैन ने उस पल को याद करते हुए कहा कि टीम इंडिया को उस दौरान हमारे फैंस ने काफी ट्रोल किया था.
विराट कोहली को लेकर हुसैन ने कहा कि वो काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वो जोश में भी रहते हैं. अंडर 19 में हम उनको देख चुके हैं. मैं उन्हें कभी स्लेज नहीं करता न ही मुझे उनसे कोई गिला शिकवा है. बस मैं इसलिए खुश हूं कि मैं उनका विकेट ले चुका हूं.
गेंद पर नहीं होगा सलाइवा का इस्तेमाल, आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने की सिफारिश