एक्सप्लोरर
Advertisement
रूस की लड़कियों से प्यार पाने के लिए ये तरीके अपना रहे हैं विदेशी फैंस
अर्जेटीना से रूस आए एक फैन का नाम अगुस्टिन ओथेलो है जो कि मास्को पार्क में बैठ कर अपनी टीम के परफॉर्मेंस पर बात करने की बजाए रूस के लड़कियों के नंबर गिनने में बिजी है.
रूस की धरती पर खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 का बुखार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. तो वहीं अपने फेवरेट टीमों को सपोर्ट करने रूस पहुंचे फैंस रूस में लड़कियों से मेल-जोल बढ़ाने की कोशिशों में लगे हैं.
अर्जेटीना से रूस आए एक फैन का नाम अगुस्टिन ओथेलो है जो कि मास्को पार्क में बैठ कर अपनी टीम के परफॉर्मेंस पर बात करने की बजाए रूस के लड़कियों के नंबर गिनने में बिजी है. पेशे से इंजिनियर फैन ने 26 साल के इस व्यक्ति ने बताया है कि उसे अब तक चार नंबर मिले हैं.
अगुस्टिन के दोस्तों यह होड़ लगी है कि सबसे ज्यादा लड़कियों का फोन नंबर कौन इकठ्ठा कर सकता हैं. अगुस्टिन को उम्मीद है कि वह रूस की धरती पर प्यार पाने में कामयाब होगा.
उन्होंने कहा, ''हमें यह नहीं पता कि मैचों के बीच में क्या करना है इसलिए हमने सोचा कि रूस के लोगों को बेहतर तरीके से जानते हैं.'' अगुस्टिन की तरह अर्जेंटीना के दूसरे प्रशंसकों को भी डेटिंग ऐप टिंडर पर रूस की लड़कियों की सेल्फी देख रहे हैं.
अगुस्टिन ने कहा, ''इस मामले में कड़ी प्रतियोगिता हैं क्योंकि विश्व कप के लिए बड़ी संख्या में पुरूष रूस आये हैं और यहां की बहुत कम लड़कियां अंग्रेजी या स्पैनिश भाषा जानती हैं.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
स्पोर्ट्स
Advertisement