FIDE chess: भारत में शतरंज की दुनिया से एक नई और अच्छी खबर आई है. दरअसल, इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने अप्रैल महीने की रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें एक 21 साल का भारतीय लड़का भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर देश का नया नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी बन गया है.


कौन है वो 21 साल का यंग लड़का?
21 साल के अर्जुन एरिगासी ने शतरंज की दुनिया में तहलका मचा दिया है. वह अप्रैल महीने की इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. जिसके बाद विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ अर्जुन एरिगासी देश के नए नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं. अर्जुन पहली बार एफआईडीई रेटिंग लिस्ट के टॉप 10 में भी शामिल हुए हैं. वो 2756 रेटिंग के साथ वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर पर हैं. वहीं विश्वनाथन आनंद 11वें स्थान पर खिसक गए हैं, उनकी रेटिंग 2751 है.






यह पहली बार नहीं है, जब किसी युवा खिलाड़ी ने आनंद को पछाड़ा है. इससे पहले दोंबराज गुकेश ने भी यह कारनामा किया था. लेकिन अर्जुन ने इस बार एक कदम और आगे बढ़ाया है.


ऐसे बनें अर्जुन देश के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी
अर्जुन की यह उपलब्धि हाल ही में खेले गए 5वें शेनझेन शतरंज मास्टर्स और बुंडेसलिगा वेस्ट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा है. जहां उन्होंने 8.3 एलो रेटिंग प्वाइंट हासिल किए. फिलहाल वह ग्रेनके चेस ओपन 2024 में भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. यहां अब तक उन्होंने 7 में से 6 अंक हासिल कर लिए हैं. हालांकि, वह टॉप तीन खिलाड़ियों से आधा अंक पीछे हैं.


वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 1, 2 और 3 पर कौन है?
वर्ल्ड रैंकिंग की बात करें तो मैग्नस कार्लसन अभी भी टॉप पर हैं. उनकी रेटिंग 2830 है. उनके बाद अमेरिका के फैबियानो कारूआना 2803 अंकों के साथ दूसरे और हिकारू नाकामुरा 2789 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.


भारतीय महिला चेस रैंकिंग
भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 15 में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. कोनेरु हम्पी 2546 अंकों के साथ पांचवें, हरिका द्रोणावल्ली 2503 अंकों के साथ 11वें और रमेशबाबू वैशाली 2475 अंकों के साथ 15वें नंबप पर कायम हैं. वैशाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जो एफआईडीई महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भाग लेंगी.


यह भी पढ़ें :
Nepal: भारत में मौजूद है नेपाल टीम, क्या T20 World Cup से पहले पड़ोसियों के साथ होगी सीरीज़?