(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIDE Chess Olympiad 2022: यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट, फुल शेड्यूल समेत अन्य जानकारी
FIDE Chess Olympiad का 44वां संस्करण चेन्नई में खेला जा रहा है. रूस और चीन के खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय खिलाड़ियों की दावेदारी बेहद मजबूत मानी जा रही है.
FIDE Chess Olympiad Live Broadcast: FIDE Chess Olympiad का जोश सिर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 44वां संस्करण चेन्नई में खेला जाएगा. आज से Chess Olympiad 2022 का आगाज हो जाएगा. इस खिताब को जीतने के मजबूत दावेदारों में शामिल रूस (Russia) और चीन (China) के खिलाड़ियों के नहीं होने से भारत की दावेदारी बेहद मजबूत मानी जा रही है. भारतीय खिलाड़ी पुरूष महिला के अलावा 3 कैटेगरी में हिस्सा लेंगे.
Doordarshan पर होगा लाइव ब्रॉडकास्ट
हालांकि, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और 5 बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने इस बार हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है, लेकिन बावजूद इसके भारत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 44वां संस्करण शेर्टन महाबलीपुरम रिजार्ट और कॉन्वेन्शन सेंटर में खेला जाएगा. यह ईस्ट कोस्ट रोड चेन्नई में स्थित है. इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण दूरदर्शन (Doordarshan) पर किया जाएगा. इसके अलावा Chessbase India और FIDE के यूट्यूब पर भी लाइव ब्रॉडकास्ट देखा जा सकता है.
Chess Olympiad 2022 का पूरा शेड्यूल
July 29: Round 1 at 3 p.m. (IST)
July 30: Round 2 at 3 pm (IST)
July 31: Round 3 at 3 pm (IST)
August 1: Round 4 at 3 pm (IST)
August 2: Round 5 at 3 pm (IST)
August 3: Round 6 at 3 pm (IST)
August 4: Rest Day
August 5: Round 7 at 3 pm (IST)
August 6: Round 8 at 3 pm (IST)
August 7: Round 9 at 3 pm (IST)
August 8: Round 10 at 3 pm (IST)
August 9: Round 11 at 3 pm (IST)
ये भी पढ़ें-
Duckworth- Lewis: कैसे काम करता है डकवर्थ-लुईस नियम, यहां जानें कैलकुलेशन की पूरी प्रोसेस