नई दिल्ली: इंग्लैंड को 2-0 से मात देते हुए बेल्जियम ने फीफा विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया. बेल्जियम के इस जीत के नायक रहे थॉमस मियूनियेर और एडेन हेजार्ड.
सस्पेंश के कारण फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर रहने वाले मियूनियेर ने चौथे ही मिनट में गोल करके बेल्जियम को बढत दिला दी. इसके बाद हेजार्ड ने खेल खत्म होने से कुछ देर पहले बढ़त को दोगुनी कर इंग्लैंड की हार सुनिश्चित की कर दी.
इससे पहले बेल्जियम का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1986 में था जब वह चौथे स्थान पर रहा था.
बेल्जियम ने एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार इंग्लैंड को हराया है. ग्रुप राउंड में उसे हराने वाले बेल्जियम ने 82 साल तक इंतजार किया था.
गेरेथ साउथगेट ने क्रोएशिया से सेमीफाइनल में हारी इंग्लैंड टीम में चार बदलाव किये थे. इंग्लैंड ने विश्व कप में अपनी सबसे युवा टीम उतारी जिसमें खिलाड़ियों की औसत आयु 25 वर्ष 174 दिन थी.
पेरिस सेंट जर्मेइन के डिफेंडर मियूनियेर ने रोमेलू लुकाकू के बनाए मूव पर चौथे ही मिनट में गोल करके बेल्जियम को बढत दिला दी.
इसके बाद हेजार्ड ने 83वें मिनट में दूसरा गोल करके इंग्लैंड की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.
फाइनल मुकाबला रविवार को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा.