एक्सप्लोरर
Advertisement
FIFA World Cup 2018: आखिरी मिनट में गोल करके ऊरुग्वे ने मारी बाजी, मिस्र के हाथ लगी निराशा
FIFA World Cup 2018: मैच के आखिरी मिनट में गोल करके ऊरुग्वे ने बाजी मार ली.
FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में दो बार की पूर्व विजेता उरुग्वे का सामना मिस्र से होगा. दोनों टीमें ग्रुप-ए के दूसरे मैच में एकातेरिना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की ख्वाहिश विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी. मिस्र ने लगभग 28 साल बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. जब मिस्र ने इस टूर्नामेंट में जगह बनाई थी तो पूरे देश में खुशी का माहौल था, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले मिस्र को बड़ा झटका लगा. उसके स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को यूईएफए चैम्पियनशिप के फाइनल में लीवरपूल से खेलते हुए कंधे में चोट लग गई थी.
Egypt vs Uruguay Live Updates
- मैच के आखिरी मिनट में गोल करके ऊरुग्वे ने मुकाबला जीत लिया.
- दूसरे हाफ के 15 मिनट बीत जाने के बाद भी मैच में कोई गोल नहीं हो पाया है. दोनों टीमें एक-दूसरे पर दवाब बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
- पहले हाफ में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई. पहले 45 मिनट में ऊरुग्वे मिस्र पर दवाब बनाते हुए नज़र आई. हालांकि ऊरुग्वे के खिलाड़ी गोल के लिए मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए.
STATS // #EGYURU #WorldCup pic.twitter.com/tHQfcVNN0w
— FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) June 15, 2018
- मैच के पहले 30 मिनट में ऊरुग्वे ने मिस्र पर दवाब बनाने की पूरी कोशिश की है और वह इसमें काफी हद तक कामयाब भी रही है. हालांकि ऊरुग्वे गोल के लिए मिले एक भी मौके को नहीं भुना पाई.
Pretty even so far. #EGYURU 0-0 pic.twitter.com/hHDuylFeXY
— FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) June 15, 2018
- ऊरुग्वे के पास गोल करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन यहां भी वह चूक गई. शुरुआत से मिस्र पर दवाब बनाने के बावजूद ऊरुग्वे गोल नहीं कर पाई है.
- मैच के बीस मिनट बाद भी दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर पाई है. दोनों टीमों के पास पहला गोल करने के मौके आए, पर वह उसे भुना नहीं पाई.
- ऊरुग्वे के खिलाड़ी की वजह से मिस्र को पहली फ्री किक मिली, लेकिन यहां भी मिस्र इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई.
- 11वें मिनट में मिस्त्र को गोल करने का अच्छा मौका मिला था, पर वह इस मौके का फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो पाई.
- मैच के पहले 10 मिनट बीत जाने के बाद दोनों टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई है. शुरुआती 10 मिनट में ऊरुग्वे ने मिस्त्र पर पूरा दबाव बनाने की कोशिश की.
- 8वें मिनट में ऊरुग्वे के पास गोल करने का मौका था. लेकिन मिस्र के गोलकीपर में अपनी टीम को पिछड़ने से बचा लिया.
- मैच में ऊरुग्वे की टीम सफेद जर्सी में उतरी है, जबकि मिस्र की टीम लाल जर्सी में मैदान में उतरी है. मैच में ऊरुग्वे राइट से लेफ्ट की तरफ अटैक कर रही है, वहीं मिस्र की टीम लेफ्ट से राइट की तरफ अटैक करेगी.
- ऊरुग्वे और मिस्र के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. मैच की शुरुआत में ही दोनों टीमें एक-दूसरे पर दवाब बनाने की कोशिश कर रही हैं.
We're under way!
Follow the #EGYURU Live Blog ???? https://t.co/OcvgcPOyfE#WorldCup pic.twitter.com/TUCLVu0c7j — FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) June 15, 2018
- दो बार की विश्व विजेता उरुग्वे के रूप में मिस्र के सामने बड़ी चुनौती है. ऊरुग्वे ने बीते दो विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. 2010 में खेले गए विश्व कप में तो इस दक्षिण अमेरिकी देश ने चौथा स्थान हासिल किया था. 2014 में ब्राजील में हालांकि टीम अंतिम-16 से ही बाहर हो गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
स्पोर्ट्स
इंडिया
झारखंड
साउथ सिनेमा
Advertisement