एक्सप्लोरर
Advertisement
Fifa World Cup 2018: रोनाल्डो की हैट्रिक से ड्रा रहा मुकाबला, स्कोर पुर्तगाल 3-3 स्पेन
Fifa World Cup 2018: स्पेन और पुर्तगाल के बीच ग्रुप B का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है.
Fifa World Cup 2018: फीफा वर्ल्ड कप में आज स्पेन और पुर्तगाल के बीच ग्रुप B का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले को जीतकर स्पेन कोच के विवाद से आगे बढ़ना चाहेगी, तो वहीं पुर्तगाल भी जीत के साथ अपने सफर शुरू करने की उम्मीद में होगी. वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले स्पेन के कोच बदलने जाने के बाद फैंस के मन में कई तरह के सवाल पैदा हो गए हैं.
Portugal vs Spain Live Updates
- रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत स्पेन के साथ मुकाबला ड्रा हो गया. फाइनल स्कोर स्पेन 3- 3 पुर्तगाल.
- रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाकर मुकाबले को एक बार फिर से बराबरी पर ला दिया है.
- स्पेन ने तीसरा गोल करके मैच में बढ़त बना ली है.
- डिएगो कोस्टा ने फ्री किक को गोल में बदल दिया है. स्पेन एक बार फिर बराबरी पर आ गया है. स्कोर पुर्तगाल 2-2 स्पेन.
- पहला हाफ खत्म होने से ठीक पहले रोनाल्डो ने मैच में अपना दूसरा गोल किया. मैच में पुर्तगाल ने एक बार फिर बढ़त बना ली है.
- डिएगो कोस्टा ने 24वें मिनट में शानदार गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया है. 30 मिनट खत्म होने के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 है.
-
- रोनाल्डो ने मैच का पहला गोल कर दिया है. इसी के साथ मैच में पुर्तगाल की बढ़त 1-0 हो गई है. इसी के साथ रोनाल्डो अलग अलग चार वर्ल्ड कप में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
2006: ⚽️ 2010: ⚽️ 2014: ⚽️ 2018: ⚽️@Cristiano has now scored at four different FIFA #WorldCup editions. pic.twitter.com/hrsoYkBhtB
— FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) June 15, 2018
- स्पेन और पुर्तगाल के बीच ग्रुप B का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है. मैच में पुर्तगाल की टीम लाल जर्सी पहनी है, जबकि स्पेन ने सफेद.
- स्पेन के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भी सभी की नज़रें रोनाल्डो पर होंगी. रोनाल्डो अब तक खेले गए तीन वर्ल्ड कप में सिर्फ 3 गोल कर पाए हैं.
- स्पेन के साथ मैच से पहले पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो को बड़ा झटका लगा है. रोनाल्डो को टैक्स फ्राड केस में 2 साल की जेल और 128 करोड़ रुपये जुर्माना लगा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
स्पोर्ट्स
इंडिया
झारखंड
साउथ सिनेमा
Advertisement