नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लिए कल का दिन काफी शानदार रहा. फीफा में कल कुल 4 मैच खेले गए जिसमें प्री-क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के पहुंचने के सपने को पेरू ने तोड़ दिया. तो वहीं क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से मात दी. जबकि मेसी, रोजो के गोल से अर्जेटीना अंतिम-16 में पहुंच गई. फ्रांस से गोलरहित ड्रॉ खेलकर डेनमार्क ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली. इन मैचों में सबसे बेहतरीन मैच अर्जेंटीना और नाइजीरिया का रहा जहां लियोनल मेसी ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला गोल कर खाता खोला.


पेरू VS ऑस्ट्रेलिया



फीफा वर्ल्ड कप के कल हुए मुकाबले में पेरू ने आस्ट्रेलिया के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया. पेरू ने मंगलवार को फिश्ट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के मैच में आस्ट्रेलिया को अपने खेल के दम पर 2-0 से मात देकर टूर्नामेंट से मायूसी के साथ विदा किया और खुद विजयी विदाई ली. आस्ट्रेलिया को अगले दौर में जाने के लिए इस मैच में बड़े अंतर से जीत चाहिए थी और साथ ही इसी ग्रुप में फ्रांस और डेनमार्क के बीच खेले गए दूसरे मैच में डेनमार्क की हार की दुआ करनी थी.


आस्ट्रेलिया जो चाहती थी वो हुआ नहीं. वह अपना मैच भी हार गई और उधर डेनमार्क ने फ्रांस के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला. इस ग्रुप से फ्रांस ने सात अंकों के साथ पहले और डेनमार्क ने पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम-16 में प्रवेश किया.


पेरू की यह इस वर्ल्ड कप में पहली जीत है और वह तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर विदा ले रहा है. आस्ट्रेलिया एक अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा.


फ्रांस VS डेनमार्क



डेनमार्क ने फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी के मैच में मंगलवार को फ्रांस के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर फीफा वर्ल्ड कप के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है. इस वर्ल्ड कप का यह पहला गोलरहित ड्रॉ मैच है. इस ड्रॉ के बाद अब डेनमार्क के पांच अंक हो गए हैं और अपने ग्रुप से अंतिम-16 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. वहीं फ्रांस पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुकी है लेकिन इस मैच में गोलरहित ड्रॉ रहने के बाद उसके सात अंक हो गए हैं. फ्रांस अपने ग्रुप में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ साथ शीर्ष पर रहा.


ग्रुप-सी से पेरु और आस्ट्रेलिया बाहर हो चुकी है. पेरु के तीन मैचों में तीन अंक रहे जबकि आस्ट्रेलिया के नाम तीन मैचों में एक ड्रॉ और दो हार के बाद एक अंक रहा.


अर्जेंटीना VS नाइजीरिया



मार्कोस रोजो द्वारा 86वें मिनट में किए गए बेहतरीन गोल के दम पर अर्जेटीना ने मंगलवार देर रात खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-डी के मैच में नाइजीरिया को 2-1 से मात देकर अंतिम-16 में जगह बना ली है.


यह अर्जेटीना की इस वर्ल्ड कप में पहली जीत है. पहले मैच में उसने आइसलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला था तो वहीं दूसरे मैच में उसे क्रोएशिया से 3-0 से हार मिली थी.


इसी कारण अर्जेटीना के अगले दौर में जाने पर संकट था. उसे इस मैच में जीत चाहिए थी और साथ ही दुआ करनी थी कि ग्रुप के दूसरे मैच में क्रोएशिया आइसलैंड को मात दे. इस दिन सब कुछ अर्जेटीना के पक्ष में हुआ. उसने नाइजीरिया को हराया तो वहीं क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हरा दिया.


क्रोएशिया VS आइसलैंड



क्रोएशिया ने मंगलवार देर रात खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-डी में रोस्टोव एरिना में खेले गए मैच में पहला वर्ल्ड कप खेल रही आइसलैंड को 2-1 से मात देकर ग्रुप दौर का अंत पहले स्थान के साथ किया है. इस हार से आइसलैंड का सफर निराशा के साथ खत्म हुआ. उसने अर्जेटीना को पहले मैच में 1-1 की बराबरी पर रोक कर शानदार आगाज किया था.


इस मैच में आइसलैंड की अगले दौर में जाने की संभावनाएं थीं. इसके लिए उसे क्रोएशिया को हराना पड़ता साथ ही दुआ करनी थी कि अर्जेटीना इसी ग्रुप के दूसरे मैच में नाइजीरिया को मामूली अंतर से हरा दे. अर्जेटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से तो हरा दिया लेकिन आइसलैंड अपना मैच नहीं जीत पाई.