FIFA ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो फुटबाल संघ से हटाया प्रतिबंध, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले सकेंगी टीमें
टीटीएफए के सदस्य के तौर पर सभी अधिकारों को मान्य कर दिया गया है, इसलिए वह और उसकी क्लब टीमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले सकती हैं.
नई दिल्लीः विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा (FIFA) ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो पर लगे प्रतिबंध को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. फीफा ने टीटीएफए को पिछले साल सितंबर में उच्च न्यायालय के माध्यम से खेल की सर्वोच्च संस्था के खिलाफ मामले को बढ़ाने के कारण प्रतिबंधित कर दिया था.
फीफा ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "त्रिनिदादा एंड टोबैगो अदालत के हाल ही में लिए गए फैसले और टीटीएफए के सदस्यों की सभी संबंधित कानूनी दावों को मानने की इच्छा जाहिर करने के बाद फीफा परिषद के ब्यूरो ने टीटीएफए पर से तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है."
उन्होंने कहा, "टीटीएफए के सदस्य के तौर पर सभी अधिकारों को मान्य कर दिया गया है, इसलिए वह और उसकी क्लब टीमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले सकती हैं. फीफा के सदस्य संघ टीटीएफए के साथ करार कर सकते हैं. टीटीएफए को डेवलपमेंट कार्यक्रमों से भी फायदा होगा."