भारत में अगले साल होने वाले महिला अंडर-17 वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया गया है. फीफा ने कोविड 19 की वजह से बने गंभीर हालात के चलते वर्ल्ड कप को एक साल के लिए टालने का फैसला किया है. यह दूसरा मौका है जह महिला अंडर-17 आयोजन रद्द किया गया है. फीफा ने जानकारी दी है कि अब महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2022 में भारत में ही किया जाएगा.


तय कार्यक्रम के मुताबिक महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले दो से 21 नवंबर के बीच होना था. लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से अंडर 17 वर्ल्ड कप को 2021 तक टाल दिया गया और आयोजन के लिए 17 फरवरी और 7 मार्च के बीच का समय तय किया गया.


कोविड 19 की वजह से भारत में लगातार बने हुए गंभीर हालात ने फीफा को वर्ल्ड कप की स्थिति के बारे में दोबारा सोचने को मजबूर कर दिया. फीफा ने मंगलवार को वर्ल्ड कप के बारे में दोबारा विचार किया और इसे दूसरी बार टालने का फैसला किया.


पहले ही लग रहे थे स्थगित होने के कयास


फीफा ने फिलहाल यह जानकारी दी है कि कोरोना वायरस की वजह से महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप को 2022 तक स्थगित किया जा सकता है. फीफा ने अभी यह तय नहीं किया है कि साल 2022 में इस वर्ल्ड कप का आयोजन किस समय किया जाएगा.


फीफा के एलान से पहले ही महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के कयास लगाए जा रहे थे. अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए अफ्रीका, उत्तरी और मध्य अमेरिका के अलावा दक्षिण अमेरिका में भी क्वालिफाइंग राउंड खेले जाने हैं, इसलिए तय समय पर आयोजन मुमकिन ही नहीं था.


लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे मुनाफ पटेल, इस टीम के साथ किया करार


IND vs AUS: टीम इंडिया ने पिंक और लाल गेंद से किया अभ्यास, विराट कोहली ने शेयर किया वीडियो