FIFA Rankings: रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम ने लगाई छलांग, जानें किस स्थान पर पहुंच गई है टीम इंडिया
FIFA Rankings India: भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में फायदा मिला है. भारत की पुरुष और महिला टीम ने रैंकिंग में छलांग लगाई है.
![FIFA Rankings: रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम ने लगाई छलांग, जानें किस स्थान पर पहुंच गई है टीम इंडिया FIFA Rankings Indian mens team rises 104th womens team leaps to 56th know details Asian Cup qualification FIFA Rankings: रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम ने लगाई छलांग, जानें किस स्थान पर पहुंच गई है टीम इंडिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/464618db1c51ab392a11ba08003248ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA Rankings Indian Football Team Sunil Chhetri: भारतीय पुरुष सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को जारी ताजा फीफा विश्व रैंकिंग में दो पायदान की छलांग के साथ 106वें से 104वें स्थान पर जगह बनाई है. यह सफलता एशियाई कप क्वालीफिकेशन के बाद मिली है. भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने भी 59वें से 56वें स्थान पर तीन स्थान की बढ़त के साथ सफलता पाई है.
ब्लू टाइगर्स ने एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर अभियान में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने अफगानिस्तान, कंबोडिया और हांगकांग के खिलाफ तीन मैचों में से तीन जीत हासिल करके ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया.
जिसके बाद, सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम ने इतिहास रच दिया, क्योंकि यह 2023 में होने वाले एएफसी एशियाई कप में भारत की पहली बैक-टू-बैक जीत थी. अब वे न्यूजीलैंड (103 वें) से नीचे हैं. हालांकि, भारत की एएफसी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुई है, क्योंकि वे 19वें स्थान पर हैं, जिसमें ईरान पहले स्थान पर है.
दूसरी ओर, महिला टीम ने इस साल की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच में मिस्र और जॉर्डन को 1-0 से हराया.
गौरतलब है कि मेन्स टीम इंडिया ने पिछले कई मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने एशियन कप क्वालिफिकेशन में खतरनाक प्रदर्शन किया. इस दौरान कप्तान सुनील छेत्री की भी काफी तारीफ हुई.
यह भी पढ़ें : SL vs AUS 5th ODI: आरोन फिंच ने पोंटिंग-वॉ की लिस्ट में बनाई जगह, अपने नाम कर लिया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
IND vs ENG: माइकल वॉन ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- रूट की तरह यह काम नहीं कर सकते विराट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)