AIFF के सस्पेंड होने से छिनी U-17 विमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी? जानें भारतीय फुटबॉल पर क्या होगा असर
U17 Women's Football World Cup: फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया है. इसकी वजह से भारत अंडर17 विमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं कर पाएगा.
![AIFF के सस्पेंड होने से छिनी U-17 विमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी? जानें भारतीय फुटबॉल पर क्या होगा असर FIFA Suspends aiff hosting rights womens u17 world cup take away AIFF के सस्पेंड होने से छिनी U-17 विमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी? जानें भारतीय फुटबॉल पर क्या होगा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/908df64c350c68983081048c7e31be491660633973791344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA AIFF U17 Women's Football World Cup : इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया है. भारतीय फुटबॉल में चल रहे विवाद की वजह से फीफा ने यह निर्णय लिया. एआईएफएफ पर लगे प्रतिबंध की वजह से भारत से अंडर17 विमेन्स वर्ल्डकप की मेजबानी भी छिन सकती है. फिलहाल देश में फुटबॉल का भविष्य अनिश्चित है.
एआईएफएफ पर लगे प्रतिबंध की वजह से अब भारतीय टीमें किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. अहम बात यह है कि फीफा जब किसी महासंघ को निलंबित करता है तो इसके बाद उसके द्वारा आयोजित करवाए गए किसी भी घरेलू टूर्नामेंट को मान्यता नहीं दी जाती है. लिहाजा भारत के साथ भी ऐसा ही होगा.
फीफा ने एक बयान में कहा, ‘‘फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है. तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है.’’
बयान में आगे कहा गया है, ‘‘निलंबन तभी हटेगा जब एआईएफएफ कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापिस लिया जायेगा और एआईएफएफ प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जायेगा.’’
फीफा ने कहा, ‘‘इसके मायने हैं कि भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाला अंडर-17 महिला विश्व कप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में नहीं हो सकता. फीफा टूर्नामेंट के संबंध में अगले चरणों का आकलन कर रहा है और यदि आवश्यक हुआ तो मामले को परिषद के ब्यूरो के पास भेजेगा.’’
यह भी पढ़ें : FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
Virat Kohli ने आज ही के दिन लॉर्ड्स में रचा था इतिहास, ऐसा करने वाले बने थे तीसरे भारतीय कप्तान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)