FIFA: FIFA Under-17 2022 का प्रोग्राम जारी कर दिया है. महिला विश्व कप भारत 2022 और स्थानीय आयोजन समिति (LOC) ने टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की. ओडिशा का भुवनेश्वर 11 अक्टूबर से भारत के ग्रुप स्टेज मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जबकि गोवा में दोनों सेमीफाइनल का आयोजन किया जाएगा. वहीं, मेगा टूर्नामेंट के मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा. 24 ग्रुप स्टेज मैच 18 अक्टूबर को समाप्त होंगे. यह मैच तीनों मेजबान राज्य ओडिशा, गोवा और महाराष्ट्र में खेला जाएगा.


21 और 22 अक्टूबर को होगा क्वार्टरफाइनल


इस टूर्नामेंट का क्वार्टरफाइनल का मैच 21 और 22 अक्टूबर को होगा. जबकि  26 अक्टूबर को सेमीफाइनल होंगे. भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में मेजबान भारत 11, 14 और 17 अक्टूबर को तीनों ग्रुप स्टेज मैचों में प्रतिस्पर्धा करेगा. इसके अलावा नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और गोवा के फतोर्डा में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चार क्वार्टर फाइनल मैचों में समान रूप से हिस्सा लेंगे.


एलओसी परियोजना निदेशक ने जताया आभार


एलओसी परियोजना निदेशक अंकुश अरोड़ा और नंदिनी अरोड़ा ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हम फीफा मेजबान राज्यों और अन्य सभी हितधारकों के लिए महिला फुटबॉल के उत्थान के लिए बेहद आभारी हैं." फीफा ने कहा, "शेड्यूल का शुभारंभ ऐतिहासिक टूर्नामेंट की राह पर एक महत्वपूर्ण क्षण है. भारत की दूसरी फीफा प्रतियोगिता की मेजबानी की तैयारी समय के अनुसार आगे बढ़ रही है और हम एक बेहद सफल टूर्नामेंट देने के लिए आश्वस्त हैं, जो भविष्य के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जिससे महिला फुटबॉल के सितारे चमकेंगे."


ये भी पढ़ें-


ODI Rankings: पाक के इमाम उल हक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, गेंदबाजी में बुमराह से आगे निकले शाहीन अफरीदी


Team India: इस खिलाड़ी के आने पर श्रेयस अय्यर होंगे टीम से बाहर, पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान