India FIFA U-17 World Cup Squad: भारतीय महिला अंडर-17 टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने 11 अक्टूबर से यहां शुरू होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की. मेजबान भारत को ग्रुप ए में अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील के साथ रखा गया है. भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम इसके बाद 14 और 17 अक्टूबर को क्रमश: मोरक्को और ब्राजील के खिलाफ खेलगी. भारत के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होंगे.


 डेनेरबी ने कहा, ‘‘ यह सभी के लिए एक नयी स्थिति है. भारत ने इससे पहले कभी विश्व कप नहीं खेला है. यह पूरी तरह से अलग स्तर का खेल होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास सबको यह दिखाने का अनोखा मौका होगा कि हमने अच्छी तैयारी की है और कोई भी हमें आसानी से नहीं हरा सकता है.’’


टूर्नामेंट के मैचों को भुवनेश्वर, मडगांव (गोवा) और नवी मुंबई में 11 से 30 अक्टूबर तक खेल जायेगा. भारतीय कोच ने कहा, ‘‘जब आप मैदान पर होते हैं तो सब कुछ पीछे छूट जाता है और आपको सिर्फ खेल पर ध्यान देना होता है. लड़कियों को यही करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जीत के दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में नहीं जा रहे हैं. मेरा मानना है कि दबाव प्रतिद्वंद्वी टीमों पर होगा.’’


टीम :


गोलकीपर:  मोनालिसा देवी मोइरंगथम, मेलोडी चानू कीशम, अंजलि मुंडा.


डिफेंडर: अस्तम उरांव, काजल, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, वार्शिका, शिल्की देवी हेमम.


मिडफील्डर: बबीना देवी लिशम, नीतू लिंडा, शैलजा, शुभांगी सिंह.


फॉरवर्ड: अनीता कुमारी, लिंडा कॉम सर्टो, नेहा, रेजिया देवी लैशराम, शेलिया देवी लोकतोंगबम, काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा, लावण्या उपाध्याय, सुधा अंकिता टिर्की.






यह भी पढ़ें : IND vs SA: तूफानी शतक के बाद रूसो ने IPL में खेलने के सवाल पर दिया जवाब, नीलामी को लेकर कही यह बात


T20 World Cup में इस खिलाड़ी ने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच, टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय