कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में पिछले दो महीनों में खेलों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. महामारी की वजह से फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप का आयोजन रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच भारत में होगा. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने मंगलवार को पुष्टि की.


इससे पहले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन इस साल दो से 21 नवंबर के बीच भारत के पांच शहरों में होना था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे टालने का फैसला किया गया था. एलओसी ने एक बयान में कहा, " फीफा की घोषणा के बाद, एआईएफएफ और एलओसी को भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की नई तारीखों की पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है. अब इसका आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च से तक होगा."



समिति ने कहा, "हम अब एक अद्भुत टूर्नामेंट की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहे हैं जोकि भारत में महिलाओं के फुटबॉल को बढ़ावा देने का एक सही मंच बनेगा. सभी मेजबान शहरों ने अभी तक बहुत प्रयास और प्रतिबद्धता दिखाया है. हम खुश हैं कि नई तारीखें उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा."


फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप देश के पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेले जाने हैं. फीफा ने घोषणा की कि टूर्नामेंट के मूल पात्रता मानदंड बने रहेंगे और इस तरह से उसने एक जनवरी 2003 या उसके बाद और 31 दिसंबर 2005 या उससे पहले जन्में खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की छूट दे दी.


डिविलियर्स का दावा, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं विराट कोहली