Fifa U-17 Women's World Cup: भारत में फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. इस मेगा इवेंट का आज पहला दिन था और पहले दिन कुल 4 मुकाबले खेले गए. इस टूर्नामेंट को प्रमोट करने के लिए भारत का खेल मंत्रालय तरह-तरह की चीजें कर रहा है और इसी कड़ी में उन्होंने 'किक ऑफ द ड्रीम' नाम से एक कैंपेन चलाया है. इस कैंपेन के तहत जागरूकता फैलाई जा रही है और अब इसमें बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी शामिल हो गए हैं. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अजय को ट्विटर पर टैग किया था और उनसे इस कैंपेन में हिस्सा लेने को कहा था.


ठाकुर के चैलेंज को स्वीकार करते हुए अजय ने फुटबॉल को किक करती हुई अपनी एक वीडियो अपलोड की है और साथ ही उन्होंने तीन अन्य लोगों को भी इसके लिए चैलेंज किया है. इस कैंपेन की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई थी जहां खेल को लेकर जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया था. ट्विटर पर यह चैलेंज तेजी के साथ चल रहा है जिसमें फुटबॉल किक करते हुए वीडियो अपलोड करना होता है. #KickOffTheDream लिखते हुए तीन अन्य लोगों को यह चैलेंज लेने के लिए बोलना भी होता है.


अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले ही दिन भारतीय महिला अंडर-17 टीम ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेला. इस मैच से पहले तमाम सेलिब्रिटी और खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी थी. हालांकि, भारत के लिए पहला मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा जिसमें उन्हें 8-0 के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी है. अमेरिकी टीम ने पहले हाफ में ही 5-0 की बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में भी उन्होंने तीन गोल दागे.


यह भी पढ़ें:


Haryana News: अब 'फीफा अंडर-17 विश्व कप' में दम दिखाएंगी हरियाणा की छोरियां, भारतीय टीम में इन 5 लड़कियों का हुआ चयन


FIFA U-17 Women's World Cup में कप्तानी करेंगी अष्टम उरांव, टीम में शामिल हैं झारखंड की 6 लड़कियां