Lionel Messi Argentina FIFA 2022: अर्जेंटीना की टीम कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. लुसैल स्टेडियम में आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उनसे क्रोएशिया को 3-0 से रौंद दिया. अर्जेंटीना की टीम छठी बार विश्व कप फाइनल में पहुंची है. टीम को फाइनल तक पहुंचाने में जूलियन अल्वारेज और लियोनेल मेसी का खासा योगदान रहा. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अल्वारेज ने 2 गोल दागे जबकि मेसी एक गोल करने में सफल रहे. टीम के फाइनल में एंट्री करने बाद मेसी काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को इंटेलिजेंट बताया. 


अर्जेंटीना इंटेलिजेंट स्कवॉड


अर्जेंटीना की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करने में सफल रही. उसने साल 2018 के उपविजेता क्रोएशिया को 3-0 से मात दी. गोल की शुरुआत मेसी ने की. इसके बाद जुलियन अल्वारेज ने दो गोल दागकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. मैच के बाद मेसी ने बात करते हुए कहा, हमारी बुद्धिमान टीम है. हम जानते हैं कि गेम को कैसे पढ़ना है. हम यह भी जानते हैं कि कब अटैक करना है. हर मैच में हर विवरण मायने रखता है. 


मेसी को पहले खिताब की तलाश


लियोनेल मेसी अपने रहते हुए आज तक अर्जेंटीना को विश्व कप नहीं जिता पाए हैं. यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है. अब फाइनल में पहुंचने के बाद वह चाहेंगे कि उनकी टीम खिताब जीते. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 34वें मिनट में पेनल्टी के जरिए गोल किया. इसके बाद 39वें और 69वें मिनट में जुलियन अल्वारेज ने 2 गोल करके अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचा दिया. मैच के बाद मेसी ने कहा, मैं इसका बहुत आनंद ले रहा हूं. वास्तव में मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं हर मुकाबले का सामना करने के लिए मजबूत हूं. उन्होंने कहा, नीदरलैंड्स के खिलाफ अतिरिक्त समय आसान नहीं था. क्योंकि हम उस समय काफी थके हुए थे. 


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: क्या पहले मिले यलो कार्ड का असर सेमीफाइनल और फाइनल पर हो सकता है? जानें क्या है निलंबित करने का नियम


Fifa World Cup 2022: 48 घंटे के भीतर कतर में एक और पत्रकार की संदिग्ध हालात में मौत, जानें पूरी डिटेल