FIFA WC 2022: क्वार्टर फाइनल में दिखा मेसी का मैजिक, नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हरा सेमीफाइनल में पहुंची अर्जेंटीना
ARG vs NED: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को 4-3 से हरा दिया. इस मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला.
Argentina vs Netherlands: कतर में हो रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. मैच के निर्धारित समय तक अर्जेंटीना और नीदरलैंड 2-2 गोल की बराबरी पर रही. एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. जिसके बाद इसका निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला. इस पेनाल्टी शूटआउट में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 4-3 से हरा दिया.
मेसी को दिखा मैजिक
क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने अपना पहला गोल 35वें मिनट में दागा. टीम के लिए नेहुएल मोरिना ने मेसी के पास पर शानदार गोल अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद मैच के 73वें मिनट में मेसी का मैजिक भी फैंस को देखने को मिला मेसी ने पेनाल्टी पर गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.
2-0 की बढ़त के बाद सभी को यही लग रहा था कि इस मुकाबले को अर्जेंटीना आसानी से जीत जाएगी पर सब्सीट्यूट के तौर पर आए आउट बेघोर्स्ट ने पूरा मैच पलट दिया. दरअसल, उन्होंने 83वें मिनट में नीदरलैंड्स के लिए पहला गोल किया. इसका बाद रेफरी ने 10 मिनट का इंजरी टाइम दिया जिसमें उन्होंने सभी को चौंकाते हुए इंजरी टाइम के आखिरी 10वें मिनट में गोल कर स्कोर को 2-2 के बराबरी पर ला दिया. इसके बाद दोनों टीमों को अतिरिक्त 30 मिनट दिया गया हालांकि इस आधे घंटे में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई.
मैच इतना रोमांचक रहा कि इसका निर्णय पेनाल्टी शूटआउट में निकला. मैच में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने शानदार खेल दिखाया और नीदरलैंड के कप्तान वर्जिल वान डाइक और स्टीवन बर्गहाउस के शॉट को रोक दिया. नीदरलैंड के लिए टिउन कूपमिएनर्स, बाउट बेघोर्स्ट और ल्यूक डी जॉन्ग ने गोल किया. वहीं अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी, लियनार्डो पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज गोल करने में सफल रहे. इन 4 खिलाड़ियों के दम पर ही अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स को 4-3 से हराने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें: