FIFA WC 2022, Argentina vs Croatia: फीफा वर्ल्ड 2022 में आज पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक ओर मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम ड्रीम फाइनल मुकाबला खेलना चाहेगी. तो वहीं क्रोएशिया की टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का करने उतरेगी.
क्वार्टर फाइनल में एक ओर क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था. वहीं अर्जेंटीना की टीम ने नीदरलैंड को क्वार्टफाइनल में हराया था. आपको बता दें कि क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होने वाले फीफा विश्व कप सेमीफाइनल की जंग भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 बजे से शुरू होगी.
मेसी हो सकते हैं मैच से बाहर
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, टीम के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी इस अहम मैच से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ गोल करने के बाद मेसी ने विरोधी टीम के कोच के सामने जश्न मनाया था. वहीं मैच के बाद अर्जेंटीना के गोलकीपर ने मैच रेफरी की आलोचना भी की थी. अब इस मामले में फीफा ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में मेसी समेत अर्जेंटीना के कई स्टार खिलाड़ी अगर दोषी पाए जाते हैं तो वह मैच से बाहर हो सकते हैं.
कब और कहां देखें लाइव मुकाबला
भारतीय फैंस फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप का जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है. इससे पहले ग्रुप-स्टेज के अलावा नॉकआउट मैचों का भी जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग किया गया. फुटबॉल फैंस जियो सिनेमा पर सेमीफाइनल के अलावा मैच भी लाइव देख सकेंगे. पहला सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: