FIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल की रेस में ब्राजील के सामने होगी दक्षिण कोरिया की चुनौती, नेमार कर सकते हैं वापसी
BRA vs SK: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आज ब्राजील के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती होगी.
![FIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल की रेस में ब्राजील के सामने होगी दक्षिण कोरिया की चुनौती, नेमार कर सकते हैं वापसी FIFA WC 2022 Brazil vs South Korea pre quarter final match preview all eyes are on Neymar return FIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल की रेस में ब्राजील के सामने होगी दक्षिण कोरिया की चुनौती, नेमार कर सकते हैं वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/1f21bfc87798ae9edf736b760801e87f1670217152604127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brazil vs South Korea: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अंतिम-16 में आज ब्राजील का मुकाबला साउथ कोरिया से होगा. दोनों टीमों के बीच इस प्री-कवार्टर फाइनल का मुकाबला सोमवार देर रात साढ़े 12 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में सभी की निगाहें ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार पर टिकी रहेगी. दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार नेमार इस मुकाबले से वर्ल्ड कप में अपनी वापसी कर सकते हैं.
पहली बार दक्षिण कोरिया और ब्राजील का होगा मुकाबला
फुटबॉल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब आधिकारिक रूप से ब्राजील का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा. हालांकि इससे पहले दोनों टीमों के बीच सात मैत्री मैच खेल गए हैं. जिसमें ब्राजील ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं साल 1999 में एक मैच दक्षिण कोरिया के नाम रहा था. अब यह दोनों टीमें वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक दूसरे से टकाराएंगी. यह फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा जब ब्राजील और दक्षिण कोरिया का मुकाबला होगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
नेमार कर सकते हैं वापसी
वहीं दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच से पहले ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने अपनी वापसी के संकते दिए हैं. दरअसल, उन्होंने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे पता था कि अब मैं वहां होऊंगा’. इसके अलावा उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. नेमार ने टीम के उन खिलाड़ियों के साथ हल्का सा अभ्यास किया जो शुक्रवार के मुकाबले में नहीं खेले थे. ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ द्वारा जारी की गई तस्वीरों में नेमार को अभ्यास के दौरान दोनों पैरों से हिट करते देखा जा सकता है. उनके पैर में चोट के निशान नहीं थे. हालांकि ब्राजील के डॉक्टरों ने नेमार की स्थिति के बारे में तुरंत अपडेट नहीं दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह साउथ कोरिया के खिलाफ मैच में उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022 : सेनेगल को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड, 3-0 से मुकाबला किया अपने नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)