FIFA World Cup 2022 Trophy: कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने जीत लिया है. लियोनल मेसी की टीम ने फाइनल मैच में फ्रांस को हरा दिया. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ और मेसी की टीम ने यह खिताबी मुकाबला 4-3 से अपने नाम कर लिया. हालांकि, मेसी की टीम अर्जेंटीना की टीम को जीतने के बाद भी वर्ल्ड कप की ओरिजनल ट्रॉफी नहीं मिली. ऐसे में आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.


अर्जेंटीना को नहीं मिली ओरिजनल ट्रॉफी
फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद अर्जेंटीना टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बस कुछ देर तक जश्न मनाने के लिए दी गई. दरअसल, जश्न के कुछ देर बाद फीफा के अधिकारी विजेता ट्रॉफी नहीं ले जा सकेंगे. इसके जगह चैंपियन टीम को डुप्लिकेट ट्रॉफी दी जाती है जिसपर सोने की परत लगी होती है.


फीफा वर्ल्ड कप की ओरिजनल ट्रॉफी ज्यादातर ज्यूरिख स्थित फीफा हेडक्वार्टर में ही रहती है. साल 2005 में फीफा ने नियम बनाया था कि विश्व कप विजेता टीम ओरिजनल ट्रॉफी अपने साथ घर नहीं ले जा सकेगी.


आपको बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना टीम को कुल 347 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी गई है. वहीं उपविजेता टीम फ्रांस को 248 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशिया टीम को 223 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली मोरक्को को 206 करोड़ रुपये दिए गए हैं.   


पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मारी बाजी


फ्रांस की टीम ने पहला गोल दागा


अर्जेंटीना ने भी पहला गोल दागा


दूसरे मौके पर फ्रांस गोल करने से चूका


अर्जेंटीना ने दूसरे मौके पर भी गोल किया


फ्रांस तीसरे मौके पर भी गोल नहीं कर सका


अर्जेंटीना ने तीसरा गोल किया


फ्रांस ने चौथा गोल दागा


अर्जेंटीना ने लगातार चौथा गोल दागकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया.


यह भी पढ़ें:


FIFA WC Final 2022: लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना कैसी बनी वर्ल्ड चैंपियन, यहां पढ़िए पूरी डिटेल