(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA WC 2022: सेमीफाइनल की जंग से ठीक पहले मोरक्को के कोच ने दी फ्रांस को ‘वॉर्निंग’, कहा - 'हम इतिहास रचने को तैयार'
FRA vs MRO: फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस बड़े मैच से पहले मोरक्को के कोच ने बड़ा बयान दिया है.
France vs Morocco: फीफा वर्ल्ड कप 2022 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है. दरअसल, अर्जेंटीना ने पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब विश्व कप के दूसरे फाइनलिस्ट के लिए फ्रांस और मोरक्कों के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस रोमांचक और बड़े मुकाबले से पहले मोरक्को के कोच वालिद रेगरागुई ने बड़ा बयान दिया है. वालिद ने कहा कि हम पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं.
वालिद रेगरागुई ने फ्रांस को किया सावधान
फ्रांस के खिलाफ मुकाबले से पहले मोरक्को के कोच वालिद रेगरागुई ने कहा कि ‘सभी लोग काम कर रहे हैं. हर कोई हर तरह से अपना बेस्ट दे रहा है. हम हमेशा अच्छी खेल भावना के साथ मिलकर खेल रहे है और मेरे लिए फुटबॉल में यह सबकुछ है. जब आप वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचते हैं और अगर आपके अंदर भूख नहीं रहती है तो यह दिक्कत है. सभी लोग लकी नहीं होते हैं जो टूर्नामेंट के इस स्टेज पर आकर खेलते हैं. वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम ब्राजील बाहर हो गई है. हम पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं इतिहास को लिखने के लिए’.
मोरक्को की डिफेंस ने किया है कमाल का प्रदर्शन
मोरक्को की टीम ने अबतक वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. खासतौर पर उनके डिफेंस का प्रदर्शन और सभी टीमों के मुकाबले सबसे अच्छा रहा है. दरअसल, विश्व कप में ग्रुप स्टेज से लेकर क्वार्टर फाइनल तक मोरक्को ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें कनाडा ही एक ऐसी टीम रही है जिसने मोरक्को के खिलाफ 1 गोल किया है. इस एक मात्र गोल के अलावा कोई भी विरोधी टीम मोरक्को के खिलाफ गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी है.
आज फ्रांस से भिड़ेगी मोरक्को
मोरक्को का अब सेमीफाइनल में फ्रांस के साथ मुकाबला होगा. फ्रांस इस मुकाबले को जीतकर लगातार दूसरे बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं मोरक्को अपने स्ट्रांग डिफेंस से फ्रांस को चौंकाकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात 12:30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: