FIFA WC 2022: काइलिन म्बापे ने तोड़ा पेले और रोनाल्डो जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड, मेसी की बराबरी की
Kylian Mbappe: फ्रांस के स्टार खिलाड़ी काइलिन म्बापे ने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले का 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Kylian Mbappe Record: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. इस मुकाबले में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी काइलिन म्बापे ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 गोल दागे. इन दो गोलों के साथ उन्होंने फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले और रोनाल्डो जैसे प्लेयर्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. वहीं वह लियोनल मेसी के एक खास रिकॉर्ड के बराबरी पर पहुंच गए हैं.
पेले और रोनाल्डो का तोड़ा रिकॉर्ड
काइलिन म्बापे ने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, म्बापे 24 साल की उम्र तक फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के साथ ही उन्होंने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, रोनाल्डो ने अपने विश्व कप करियर में 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 गोल दागे हैं. वहीं म्बापे ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए अपने वर्ल्ड कप करियर के सिर्फ 11 मैचों में 9 गोल कर चुके हैं.
मेसी की बराबरी की
फ्रांस के स्टार खिलाड़ी म्बापे ने अर्जंटीना के अनुभवी स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, म्बापे के नाम वर्ल्ड कप करियर में 9 गोल दर्ज हो चुके हैं. मेसी भी विश्व कप में अबतक 9 गोल कर पाए हैं. हालांकि म्बापे फिलहाज जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि वह मेसी का भी रिकॉर्ड जल्द ही ध्वस्त कर देंगे. आपको बता दें कि म्बापे अब तक कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 5 गोल कर चुके हैं. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में फ्रांस के लिए दो गोल किए थे. उनके गोल के दम पर फ्रांस ने पोलैंड को इस मैच में 3-1 से हराया.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन का कटेगा पत्ता? इसलिए खड़े हुए हैं सवाल