Golden Boot Race, FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच पूरी दुनिया पर सिर चढ़कर बोल रहा है. प्री क्वार्टर फाइनल तक विश्व कप एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं इन मुकाबलों के साथ गोल्डन बूट की रेस भी काफी दिलचस्प हो गई है. गोल्डन बूट की रेस में फ्रांस के युवा स्टार खिलाड़ी काइलिन म्बापे से लेकर अर्जेंटीना के स्टार अनुभवी खिलाड़ी लियोनल मेसी तक के नाम शामिल हैं. ऐसे में आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं.


काइलिन म्बापे
फ्रांस के स्टार युवा खिलाड़ी काइलिन म्बापे का जादू फीफा वर्ल्ड कप 2022 मे सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने अब तक इस विश्व कप में 5 गोल किया है. वहीं वह विश्व कप इतिहास में 9 कर चुके हैं. इस मामले में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की बराबरी पर हैं.


लियोनल मेसी
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का अनुभव इस वर्ल्ड कप में उनकी टीम को खूब फायदा पहुंचा रहा है. मेसी अबतक वर्ल्ड कप 2022 में तीन गोल कर चुके हैं. गोल दागने के रेस में हालांकि वह फ्रांस के स्टार खिलाड़ी काइलिन म्बापे से थोड़ा पिछड़ते नजर आ रहे हैं.


बुकायो साका
इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी बुकायो साका गोल्डन बूट रेस में शामिल है. उन्होंने अबतक विश्व कप में तीन गोल दागा है. साका ने ईरान के खिलाफ दो और सेनेगल के खिलाफ 1 गोल किया था.


रिचर्लिसन
ब्राजील के खिलाड़ी रिचर्लिसन के लिए भी फीफा वर्ल्ड कप 2022 काफी शानदार गुजरा है. उन्होंने अबतक तीन गोल इस वर्ल्ड कप में दागा हैं. प्री क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ उन्होंने एक कमाल को गोल भी किया था.


अल्वारो मोराटा
स्पेन के खिलाड़ी अल्वारो मोराटा ने ने अपनी टीम और अपने लिए अबतक तीन गोल किया है. हालांकि उनकी टीम प्री क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार गई है. ऐसे में मोराटा इस रेस से अब बाहर चुके हैं.      


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: स्विट्जरलैंड के खिलाफ गोंजालो रामोस ने किया कमाल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 की लगाई पहली हैट्रिक