(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप फाइनल में मेसी और रोनाल्डो के बीच होगा मुकाबला? जानिए कैसे हो सकता है संभव
FIFA WC: फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना और पुर्तगाल की टीम पहुंच चुकी है. अब फैंस को यह उम्मीद है कि इस बार फाइनल मुकाबला मेसी और रोनाल्डो की टीम के बीच खेला जाएगा.
FIFA World Cup Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अब तक काफी रोमांचक रहा है. इस बार के वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं. इन रोमांचक मैचों के बीच वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल के लिए 8 टीमें फाइनल हो चुकी है. इसमें नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, क्रोएशिया, ब्राज़ील, इंग्लैंड, फ्रांस, मोरोक्को और पुर्तगाल की टीमें शामिल हैं. हालांकि फैंस उम्मीद यह कर रहे है कि इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल मेसी की अर्जेंटीना और रोनाल्डो की पुर्तगाल के बीच हो. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कैसे इन दोनों दिग्गजों की टीमों के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला हो सकता है.
मेसी और रोनाल्डो के बीच कैसे हो सकता है मुकाबला
क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल का मुकाबला मोरक्को से होगा. मोरक्को ने इस साल वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया है. प्री क्वार्टर फाइनल में इस टीम ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 3-0 से हराकर बड़ा उलटफेर कर क्वार्टफाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में अगर पुर्तगाल को फाइनल में पहुंचना है तो इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. वहीं इसके बाद टीम को सेमीफाइनल का मुकाबला जो फ्रांस या इंग्लैंड से होगा वह मैच भी जीतना होगा.
वहीं अर्जंटीना का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से होगा. नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हरा चुकी है. ऐसे में मेसी की टीम को यह मैच जीतना होगा. वहीं सेमीफाइनल में उनका सामना ब्राजील या क्रोएशिया से होगा टीम को इस मुकाबले को भी अपने नाम करना होगा.
ऐसे में फैंस की मेसी और रोनाल्डो के बीच फाइनल देखने की इच्छा तभी पूरी हो सकती है. जब यह दोनों टीमें अपना क्वार्टर फाइनल और फाइनल का मुकाबला अपने नाम करेगी. बहरहाल, दोनों टीमों ने अबतक इस विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में अगर यह दोनों टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह कोई चौंकने की बात नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: वनडे सीरीज में भारत की हार, बीसीसीआई ने दौरे के बाद बुलाई समीक्षा बैठक