FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं. इस बार इस विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को औऱ फ्रांस की टीम ने क्वालीफाई किया है. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने तक सभी टीमों ने अबतक शानदार खेल दिखाया है. हालांकि उन सभी टीमों में से मोरक्को ने अपने डिफेंस में सबसे शानदार खेल दिखाया है. दरअसल, इस टीम के खिलाफ विश्व कप में विरोधी टीम सिर्फ एक गोल ही कर सकीं हैं.


मोरक्कों का डिफेंस रहा है शानदार
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को हराकर अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की की थी. वहीं मोरक्को की टीम ने अबतक वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. खासतौर पर उनके डिफेंस का प्रदर्शन और सभी टीमों के मुकाबले सबसे अच्छा रहा है. दरअसल, विश्व कप में ग्रुप स्टेज से लेकर क्वार्टर फाइनल तक मोरक्को ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें कनाडा ही एक ऐसी टीम रही है जिसने मोरक्को के खिलाफ 1 गोल किया है. इस एक मात्र गोल के अलावा कोई भी विरोधी टीम मोरक्कों के खिलाफ गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी है.


सेमीफाइनल में फ्रांस से होगा मुकाबला
मोरक्को का अब सेमीफाइनल में फ्रांस के साथ मुकाबला होगा. फ्रांस इस मुकाबले को जीतकर लगातार दूसरे बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं मोरक्को अपने स्ट्रांग डिफेंस से फ्रांस को चौंकाकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का यह मुकाबला 14 दिसंबर को भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 बजे से खेला जाएगा.


डिफेंस में मोरक्को ने किया कमाल


मोरक्को बनाम क्रोएशिया – 0-0


मोरक्को बनाम बेल्जियम – 2-0


मोरक्को बनाम कनाडा – 2-1


मोरक्को बनाम स्पेन – 3-0


मोरक्को बनाम पुर्तगाल – 1-0


यह भी पढ़ें:


FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड के टूर्नामेंट से बाहर होने से निराश हुए कप्तान हैरी केन, बताया कौन है हार का जिम्मेदार