(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA WC 2022: 16 साल बाद वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में पहुंची रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड को 6-1 से दी मात
FIFA WC: फीफा वर्ल्ड कप के अंतिम-16 के आखिरी मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
Portugal Beat Switzerland: कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के आखिरी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वर्ल्ड कप में पूरे 16 साल के इंतजार के बाद पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. मंगलवार को खेल गए मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 के बड़े अंतर से मात दी और अपनी जगह सुपर-8 में सुनिश्चित की.
गोंजालो रहे मैच के हीरो
स्विट्जरलैंड के खिलाफ पुर्तगाल के जीत के हीरो गोंजालो रामोस रहे. उन्होंने इस मुकाबले में तीन गोल की हैट्रिक लगाते हुए तीन गोल दागे. रामोस ने इस मुकाबले के 17वें मिनट, 51वें मिनट और 67वें मिनट पर गोल किया. यह फीफा वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक भी थी. इस मुकाबले में रामोस को स्टार पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जगह पर अंतिम एकादश में चुना गया था. उन्होंने अपने स्थान को बखूबी निभाया भी और मैच में तीन गोल दाग टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
6-1 के बड़े अंतर से स्विट्जरलैंड को हराया
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल के अंतिम मुकाबले में पुर्तगाल ने शानदार खेल दिखाया. मैच के शुरूआज से उन्होंने स्विश टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा. पुर्तगाल ने इस मैच में 17वें, 51वें, 33वें, 55वें 67वें और 90+2 मिनट पर गोल किया. स्विट्जरलैंड इस मुकाबले में एक ही गोल करने में सफल हुआ उनके टीम के लिए यह गोल मैनुअल अकांजी ने किया. हालांकि इसके बाद स्विश टीम एक भी गोल नहीं कर पाई और इस मुकाबले को 6-1 के बड़े अंतर से हार गई.
आपको बता दें कि पुर्तगाल की टीम पूरे 16 बाद फुटबॉल वर्ल्ड के इतिहास क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. इससे पहले पुर्तगाली टीम साल 2006 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची. उस साल टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कहां तक पहुंच पाती है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: क्या बारिश बनेगी दूसरे वनडे में विलेन? मैच से पहले जानिए कैसा रहेगा मौसम