FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में डेनमार्क को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से हार झेलनी पड़ी है. डेनमार्क को हराने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं डेनमार्क का सफर यहीं समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की जीत का असर ट्यूनीशिया पर भी पड़ा है, जिन्हें फ्रांस को हराने के बावजूद अगले राउंड में जगह नहीं मिली है. फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने छह-छह प्वाइंट्स के साथ ग्रुप डी से अगले राउंड में जगह बनाई है.
मुकाबले के पहले 10 मिनट में कोई भी टीम गोल के करीब नहीं जा सकी, लेकिन 11वें मिनट में डेनमार्क ने पहला मौका बनाया. मार्टिन ब्रेथवेट द्वारा असिस्ट किए गए शॉट को ऑस्ट्रेलिया ने बचा लिया और फिर 22वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण को डेनमार्क ने विफल किया. दोनों टीमों की ओर से लगातार आक्रमण हुए, लेकिन किसी को भी गोल नहीं मिल पाया. ऑस्ट्रेलिया ने अधिक आक्रामकता दिखाई, लेकिन डेनमार्क के डिफेंस ने उन्हें अधिक मौके नहीं दिए.
दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया को मिला निर्णायक गोल
दूसरे हाफ की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आक्रमण किए और इसका फायदा भी उन्हें मिला. 60वें मिनट में मैथ्यू लेकी ने रिली मैक्ग्री द्वारा असिस्ट मिलने पर बॉक्स के सेंटर से शॉट लिया और इसे गोल में तब्दील करके ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद डेनमार्क ने लगातार दो बेहतरीन आक्रमण किए, लेकिन वे गोल करने में सफल नहीं हो पाए. 77वें, 82वें और 88वें मिनट में भी डेनमार्क की तरफ से आक्रमण देखने को मिला, लेकिन इसमें भी वे स्कोर बराबर करने में सफल नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें: