France vs Argentina: मेसी के मैजिक से अर्जेंटीना बना चैंपियन, 36 साल बाद जीता खिताब, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया

FIFA WC 2022 Final, France vs Argentina: 2022 फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. खिताबी मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को जीत मिली.

ABP Live Last Updated: 18 Dec 2022 11:30 PM
अर्जेंटीना ने जीता विश्व कप

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी ने अपने वर्ल्ड कप करियर का अंत शानदार तरीके से किया है. रेगुलर टाइम में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था और फिर अतिरिक्त समय में भी स्कोर 3-3 से बराबर हुआ. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया. 

पेनल्टी शूटआउट से होगा विजेता का फैसला

2022 फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है. पहले से तय 90 मिनट के खेल में जहां खिताबी मैच 2-2 की बराबरी पर रहा. वहीं 30 मिनट के एक्सट्रा समय के बाद मैच 3-3 की बराबरी पर है. एक्सट्रा टाइम में अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी ने गोल किया तो फ्रांस के एम्बाप्पे भी गोल करने में सफल रहे. अब वर्ल्ड कप के विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट से होगा.

एम्बाप्पे ने कराई फ्रांस की वापसी

एक्सट्रा टाइम के दूसरे हाफ में एम्बाप्पे ने गोल करके मैच में फ्रांस की वापसी करा दी है. एम्बाप्पे का इस मैच में यह तीसरा गोल है. इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप फाइनल में तीन गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मैच अब 3-3 की बराबरी पर आ गया है. 

मेसी ने अर्जेंटीना को दिलाई बढ़त

एक्सट्रा टाइम के दूसरे हाफ में लियोनल मेसी ने शानदार गोल करते हुए अर्जेंटीना को मैच में आगे कर दिया है. अर्जेंटीना अब फ्रांस से 3-2 से आगे है. 

अतिरिक्त समय के पहले हाफ का खेल खत्म

एक्सट्रा टाइम के पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है. इस दौरान 15 मिनट का खेल हुए, लेकिन स्कोर 2-2 की बराबरी पर ही रहा. अब अगर दूसरे हाफ के 15 मिनट में मैच का रिजल्ट नहीं निकला तो फिर शूटआउट से मैच का फैसला होगा.

फाइनल का लुत्फ उठाते पाक क्रिकेटर्स

फाइनल का लुत्फ उठाते पाक क्रिकेटर्स

एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा फाइनल मुकाबला

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जा रहा 2022 फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया है. 90 मिनट तक खिताबी मैच 2-2 की बराबरी पर रहा. अब एक्स्ट्रा टाइम में 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे. अगर अगले 30 मिनट तक भी मैच बराबरी पर रहता है तो फिर विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट से होगा.

फ्रांस के लिए एम्बापे ने किए दोनों गोल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है. मैच में लंबे वक्त तक 2-0 से पीछे रहने वाली फ्रांस की टीम ने ज़बरदस्त वापसी की है. फ्रांस के लिए एम्बापे ने दो गोल किए. इसके साथ ही मैच 2-2 की बराबरी पर आ गया है. 

आठ मिनट और जोड़े जाएंगे

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहले एक घंटे से ज्यादा समय तक 2-0 की लीड रखने वाली अर्जेंटीना अब मैच के आखिरी लम्हों में काफी डिफेंसिव नज़र आ रही है. फ्रांस ने बैक टू बैक दो गोल करते हुए शानदार वापसी की और मैच 2-2 से बराबरी पर ला दिया. अब मैच में 8 मिनट और जोड़े गए हैं. 

फ्रांस ने की दमदार वापसी

फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने दमदार वापसी करते हुए लगातार दो गोल गिए. स्टार खिलाड़ी एम्बापे ने फ्रांस की वापसी कराई. अब मैच बराबरी पर आ गया है. 

अर्जेंटीना 2-0 से आगे

2022 फीफा वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में हाफटाइम तक अर्जेंटीना की टीम फ्रांस से 2-0 से आगे है. अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी ने पहला और डी मारिया ने दूसरा गोल किया. 

अर्जेंटीना ने किया दूसरा गोल

फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बना ली है. अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया ने 36वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया और अपनी टीम का दूसरा गोल किया. इससे पहले 23वें मिनट में लियोनल मेसी ने गोल किया था.

मेसी ने किया पहला गोल

फाइनल मुकाबले में 20 मिनट के खेल के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने मैच का पहला गोल किया. उन्होंने 23वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया.

पहले 10 मिनट नहीं हुआ गोल

2022 फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के पहले 10 मिनट का खेल हो चुका है. फ्रांस और अर्जेंटीना, दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गोल करने पर लगे हुए हैं. हालांकि, पहले 10 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ है. स्कोर 0-0 की बराबरी पर है. 

पहले हाफ का खेल शुरू

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच शुरू हो गया है. दोनों ही टीमों की नजरें पहले हाफ में गोल कर बढ़त लेने पर रहेंगी. इस मैच में सभी की नजरें अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और फ्रांस के स्टार किलियन एम्बाप्पे पर है

फाइनल के लिए उत्साहित हैं फैंस

फाइनल के लिए फैंस में है गज़ब का रोमांच





देखें क्लोजिंग सेरेमनी की एक झलक

लुसैल स्टेडियम पहुंचे रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खिताबी मुकाबला देखने लुसैल पहुंच गए हैं. बता दें कि 2022 फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में भारत के समय के अनुसार 8.30 बजे से खेला जाएगा. 





अर्जेंटीना की शुरुआती इलेवन

अर्जेंटीना की शुरुआती इलेवन- एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजेल डी मारिया, लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज.

फ्रांस की शुरुआती इलेवन

फ्रांस की शुरुआती इलेवन- हूगो लोरिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कुंडे, राफेल वरान, डायोट उपामेकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन राबियो, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड और किलियन एम्बाप्पे.

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 2022 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की सभी अपडेट मिलेंगी.

बैकग्राउंड

FIFA World Cup 2022 Final: आज फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें अब तक 2-2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. फ्रांस डिफेंडिंग चैंपियन है और अर्जेंटीना ने 36 साल पहले आखिरी बार वर्ल्ड कप जीता था.


अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें अब तक तीन बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई हैं. इनमें दो बार अर्जेंटीना और एक बार फ्रांस की टीम को जीत हासिल हुई है. पिछले वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें राउंड ऑफ-16 में टकराईं थीं, जिसमें फ्रांस ने रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया था.


कब और कहां देख सकेंगे फाइनल का रोमांच


फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे मैच शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 1, स्पोर्ट्स18 1HD, स्पोर्ट्स18 खेल पर किया जाएगा. जियो सिनेमा और एमटीवी एचडी एप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही फ्री डीटीएच कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह महा मुकाबला लाइव देखा जा सकता है.  


सेमीफाइनल में किसे दी थी मात


फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक ओर मेसी की अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी तो वहीं दूसरी ओर फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर खिताबी भिड़ंत के लिए फाइनल का टिकट पक्का किया था. अब फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम खिताबी मुकाबले के लिए एक दूसरे को टक्कर देंगी. आपको बता दें कि दोनों ही टीमें इससे पहले 2-2 बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.


इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें


1. लियोनल मेसी: लीजेंड प्लेयर लियोनल मेसी इस रेस में सबसे आगे हैं. वह इस वर्ल्ड कप में 5 गोल दाग चुके हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 570 मिनट मैदान पर गुजारे हैं. मेसी ने इस वर्ल्ड कप में 3 असिस्ट भी किए हैं. 


2. किलियन एमबापे: फ्रांस का यह स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी गोल्डन बूट की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. एमबापे ने 6 मैचों में 477 मिनट मैदान पर गुजारे हैं और 5 गोल दागे हैं. एमबापे ने दो असिस्ट भी किए हैं.


3- जूलियन अलवराज़: अर्जेंटीना का यह युवा स्ट्राइकर भी अब तक 4 गोल दाग चुका है. अलवराज ने 6 मैचों में महज 364 मिनट ही मैदान पर गुजारे हैं. फाइनल मुकाबले में अगर मेसी और एमबापे गोल नहीं कर पाते हैं और अलवराज़ दो गोल करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह गोल्डन बूट जीत सकते हैं.


4- ओलिवियर जिरूड: फ्रांस के इस दिग्गज स्ट्राइकर ने भी महज मैदान पर 382 मिनट गुजारते हुए 4 गोल दागे हैं. आज के मैच में वह भी गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे निकल सकते हैं. इसके लिए उन्हें कम से कम दो गोल दागने होंगे. इसके साथ ही यह भी जरूरी होगा कि मेसी और एमबापे आज गोल नहीं कर पाएं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.