FIFA WC 2022 Qatar: राउंड ऑफ-16 में जगह बनाने के लिए जापान से भिड़ेगी स्पेन, जानिए अब तक कैसे रहे दोनों के आंकड़े
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जापान और स्पेन आमने-सामने होंगी. इस मैच को जीतकर स्पेन राउंड ऑफ-16 में जगह बनाना चाहेगी. आइए जानते हैं कैसा है दोनों का रिकॉर्ड.
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में ग्रुप-ई में मौजूद जापान और स्पेन आमने सामने होंगी. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार, 2 दिसंबर देर रात 12:30 बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने ग्रुप में नंबर एक और दो पर मौजूद हैं. स्पेन एक ड्रॉ और एक जीत के साथ नंबर वन पर मौजूद है. वहीं, जापान एक जीत और एक हार के साथ नंबर दो पर बनी हुई है. दोनों टीमें खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आइए जानते हैं अब तक कैसा रहा है दोनों का रिकॉर्ड.
जापान बनाम स्पेन हेड टू हेड
जापान और स्पेन का सिर्फ एक बार आमना-सामना हुआ है. दोनों ने 2001 में फ्रेंडली मैच खेला था. इस मैच में स्पेन 1-0 से जीत हासिल की थी. अब देखना होगा कि क्या स्पेन आज एक बार फिर जापान को शिकस्त दे पाती है या नहीं.
स्पेन राउंड ऑफ-16 में बनाना चाहेगी जगह
जापान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में जीत हासिल करके स्पेन राउंड ऑफ-16 में जगह बनाना चाहेगी. स्पेन ने इस विश्व कप में अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को 7-0 से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद जर्मनी के खिलाफ खेला गया उनका दूसरा मैच 1-1 से ड्रा हो गया था.
दूसरी तरफ जापान ने भी विश्व कप की शरुआत जर्मनी को हराकर की थी. उन्होंने अपने पहले मैच में जर्मनी को 2-1 से हराया था. इसके बाद कोस्टा रिका ने जापान को उनके दूसरे मैच में हरा दिया था.
ऐसी होंगी दोनों टीमों की स्क्वाड
जापान-
गोलकीपर- ईजी कावाशिमा, शुइची गोंडा, श्मिट डैनियल
डिफेंडर्स- हिरोकी सकाई, मिकि यमाने, को इताकुरा, ताकेहिरो तोमियासु, माया योशिदा, शोगो तानिगुची, हिरकोई इतो, युतो नागाटोमो.
मिडफील्डर्स- जून्या इटो, वाटरू एंडो, हिदेमासा मोरिता ओ तनाका, दाइची कामदा टके कुबो, ताकुमी मिनामिनो, काउरो मितोमा, गाकू शिबासाकी, युकी सोमा.
स्पेन का स्क्वाड
गोलकीपर- उनाई साइमन, रॉबर्ट सांचेज, डेविड राया
डिफेंडर- पाऊ टोर्रेस, एमेरिक लोपर्टे, जोस लुइस गया, जोर्डी अल्बा, एरिक गार्सिया, सीजर एजपिलिक्यूटा, दानी कार्वाजल, ह्यूगो गिलामोन.
मिडफील्डर- सर्जियो बुस्केट्सस, रोड्री, पेड्री, गावी, कोक, कार्लोस सोलर, मार्कोस लोरेंटे.
ये भी पढ़ें...