France vs Morocco: फ्रांस ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में मोरक्को को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

FIFA WC 2022 Semifinal, France vs Morocco: यहां आपको 2022 फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल का हर अपडेट मिलेगा. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जा रहा है.

ABP Live Last Updated: 15 Dec 2022 02:30 AM
फाइनल में पहुंचा फ्रांस

2022 फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे समीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही फ्रांस 2022 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. फ्रांस ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है. पिछले 24 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम लगातार दो बार फाइनल में पहुंची है. मोरक्को की हार से अफ्रीकी और अरब देशों का सपना टूट गया है. वो अब तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को क्रोएशिया के खिलाफ उतरेगा.

दूसरे हाफ का खेल शुरू, मोरक्को की आक्रामक शुरूआत

फ्रांस और मोरक्को के बीच दूसरे हाफ का खेल जारी है. फिलहाल, इस मैच में मोरक्को की चीम 1-0 से पीछे है, लेकिन दूसरे हाफ में मोरक्को ने आक्रामक शुरूआत की है. मोरक्को के खिलाड़ी लगातार फ्रांस के गोलपोस्ट पर हमले कर रहे हैं. हालांकि, मोरक्को को गोल करने में कामयाबी नहीं मिली है.

पहले हाफ का खेल खत्म, फ्रांस मैच में 1-0 से आगे

फ्रांस और मोरक्को के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहले हाफ का खेल हो चुका है. पहले हाफ के बाद फ्रांस मैच में 1-0 से आगे है. फ्रांस के लिए थियो हर्नांडेज ने पांचवे मिनट में गोल दागा था.

फ्रांस के थियो हर्नांडेज किया गोल

फ्रांस के थियो हर्नांडेज ने पांचवे मिनट में मैच का पहला गोल किया. इस तरह फ्रांस की टीम मैच में 1-0 से आगे है.

पहले हाफ का खेल जारी, फ्रांस मैच में 1-0 से आगे

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार है-


मोरक्को की स्टार्टिंग इलेवन


यासीन बूनौ (गोलकीपर), अशरफ हकीमी, जवाद एल यामीक, नायेफ एगुएर्ड, रोमेन सैस (कप्तान), नूस्सैर मजरौई, सोफियान अमरबात, हाकिम जिएच, एजेदीन औनाही, सौफियाने बौफाल, यूसुफ एन-नेसरी


फ्रांस की स्टार्टिंग इलेवन


हूगो लॉरिस (गोलकीपर), जूल्स कौंडे, राफेल वरान, इब्राहिमा कोनाटे, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, यूसुफ फोफाना, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, किलियन एम्बाप्पे

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको 2022 फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल का हर अपडेट मिलेगा. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाएगा.

बैकग्राउंड

France vs Morocco, Semifinal Live: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को का सामना फ्रांस से होने वाला है. अब से कुछ देर में यह मैच शुरू होगा. भारत के समय के हिसाब से मोरक्को और फ्रांस के बीच मुकाबला देर रात 12:30 बजे से शुरू होगा. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप फाइनल में जाना चाहेगी तो वहीं मोरक्को की टीम फाइनल में जगह बनाकर इतिहास बनाने की कोशिश करेगी.


मोरक्को ने अब तक शानदार डिफेंस का नमूना पेश किया है और कोई भी टीम उनके खिलाफ गोल नहीं कर सकी है. हालांकि, किलिएन एम्बापे और ओलिविए जिरू के सामने मोरक्को की डिफेंस परेशान हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फ्रांस को एक बार फिर उनसे ही उम्मीदें रहने वाली हैं. यदि मोरक्को की डिफेंस ने इन खिलाड़ियों को रोक लिया तो उनके लिए मैच थोड़ा आसान हो सकता है. इसके अलावा फ्रेंच डिफेंस भी काफी अच्छी लय में है और मोरक्को के लिए गोल करना कठिन काम साबित हो सकता है.


चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है मोरक्को


मोरक्को के सामने फिलहाल चोटिल खिलाड़ियों की समस्या है और इससे निपटना उनके लिए बड़ी चुनौती है. अब तक डिफेंस के जिन चार खिलाड़ियों के दम पर मोरक्को ने कमाल किया है उनमें से तीन चोटिल हैं और उनकी फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है. यदि ये खिलाड़ी मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो मोरक्को का डिफेंस कमजोर पड़ सकता है. हालांकि, अचरफ हकीमी की मौजूदगी टीम का हौंसला बढ़ाने का काम करेगी. लगातार डिफेंस के दम पर खेल रही टीम को अटैकिंग लाइन में भी अतिरिक्त जोर लगाने की जरूरत होगी.


2007 के बाद पहली बार होगी दोनों टीमों की भिड़ंत


फ्रांस और मोरक्को के बीच अब तक केवल पांच मैच ही खेले गए हैं जिसमें से चार दोस्ताना मुकाबला हुए हैं. आखिरी बार दोनों टीमें 2007 में एक-दूसरे के सामने आई थीं. फ्रांस ने चार बार मोरक्को को हराया है और 2007 में हुआ आखिरी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.