FIFA WC 2022: फाइनल में पहुंची मेसी की अर्जेंटीना, सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से रौंदा

FIFA WC 2022 Semifinal, Croatia vs Argentina: 2022 फीफा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

ABP Live Last Updated: 14 Dec 2022 02:30 AM
अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराया

2022 फीफा  वर्ल्ड के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल मुकाबले में लियोनल मेसी का जादू देखने को मिला. अर्जेंटीना ने 2014 के बाद अब फाइनल में जगह बनाई है. 

जूलियन अल्वारेज ने किया गोल, अर्जेंटीना ने बनाई 3-0 की बढ़त

अर्जेंटीना के लिए जूलियन अल्वारेज ने तीसरा गोल किया. इस तरह अर्जेंटीना की टीम मैच में 3-0 से आगे हो गई है. लियोनल मेसी ने 69वें मिनट में जूलियन अल्वारेज किया, जिसके बाद युवा खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की. जूलियन अल्वारेज ने मौके को गोल में तब्दील कर दिया. वहीं, इस मैच में जूलियन अल्वारेज का यह दूसरा गोल है.

दूसरे हाफ का खेल शुरू, 2-0 से आगे है अर्जेंटीना

अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच पहले सेमीफाइनल मैच के दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है. फिलहाल, अर्जेंटीना मैच में 2-0 से आगे है. अर्जेंटीना ने दोनों गोल मैच के पहले हाफ में किया.

पहले हाफ के अर्जेंटीना मैच में 2-0 से आगे

अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है. पहले हाफ के बाद अर्जेंटीना मैच में 2-0 से आगे है.

अर्जेंटीना ने क्रोएशिया पर बनाई 2-0 की बढ़त

अर्जेंटीना ने लियोनन मेसी के गोल के बाद एक और गोल दाग दिया है. इस तरह अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे हो गई है.

Croatia vs Argentina Live: लियोनन मेसी ने किया सेमीफाइनल का पहला गोल, अर्जेंटीना 1-0 से आगे

अर्जेंटीना के लिए लियोनन मेसी ने पहला गोल किया है. वहीं, यह इस मैच का भी पहला गोल है. इस तरह अर्जेंटीना मैच में 1-0 से आगे हो गई है. जबकि लियोनन मेसी का फीफा वर्ल्ड कप 2022 में यह पांचवां गोल है.

Croatia vs Argentina Live: क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच जंग जारी, जो जीतेगा उसे मिला फाइनल का टिकट

लुसेल स्टेडियम (Lusail Stadium) में क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच पहला सेमीफाइनल मैच जारी है. इस मैच में फैंस की निगाहें अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और क्रोएशिया के कप्तान लुका मौद्रिच पर हैं. इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप 2014 में  लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल मिला था.

Croatia vs Argentina Live: क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मैच शुरू हो चुका है, दोनों टीमों की निगाहें फाइनल पर

क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच यह फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच है. दोनों टीमों के बीच यह मैच लुसेल स्टेडियम (Lusail Stadium) में खेला जा रहा है.

सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार है-

क्रोएशिया की स्टार्टिंग इलेवन-


डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लोरेन, माटेओ कोवाचिच, आंद्रेज क्रेमेरिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल, जोसिप जुरानोविच


अर्जेंटीना की स्टार्टिंग इलेवन-


एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, नाहुएल मोलिना, निकोलस टैगलियाफिको, लिएंड्रो परेडेस, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, जूलियन अल्वारेज, लियोनेल मेसी

Croatia vs Argentina Live: फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगे क्रोएशिया और अर्जेंटीना, कुछ देर में शुरू होगा मुकाबला

अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होने वाले मुकाबले में लूका मॉड्रिच पूरी कोशिश करेंगे कि वह लियोनल मेसी को रोकने में कामयाब हो सकें. अर्जेंटीना के दो खिलाड़ी निलंबित भी हैं तो वे इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. बता दें कि दोनों टीमों के खेलने का अंदाज बिल्कुल अलग है और मैच काफी रोमांचक हो सकता है.

मेसी को रोकना चाहेंगे मॉड्रिच

अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होने वाले मुकाबले में लूका मॉड्रिच पूरी कोशिश करेंगे कि वह लियोनल मेसी को रोकने में कामयाब हो सकें. अर्जेंटीना के दो खिलाड़ी निलंबित भी हैं तो वे इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. बता दें कि दोनों टीमों के खेलने का अंदाज बिल्कुल अलग है और मैच काफी रोमांचक हो सकता है.

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको 2022 फीफा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल से जुड़ी हर अपडेट मिलेगी. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 12:30 बजे से शुरू होगा.

बैकग्राउंड

FIFA World Cup 2022 ,Argentina vs Croatia Semifinal: अब से कुछ देर में 2022 फीफा वर्ल्ड का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक तरफ लियोनल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम ड्रीम फाइनल मुकाबला खेलेगी तो वहीं क्रोएशिया की टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का करने उतरेगी.


क्वार्टर फाइनल में एक ओर क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था. वहीं अर्जेंटीना की टीम ने नीदरलैंड को क्वार्टफाइनल में हराया था. क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होने वाले फीफा विश्व कप सेमीफाइनल की जंग भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 बजे से शुरू होगी.


कब और कहां देखें लाइव मुकाबला


भारतीय फैंस फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को जियो सिनेमा पर लाइव देख सकेंगे. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप का जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है. इससे पहले ग्रुप-स्टेज के अलावा नॉकआउट मैचों का भी जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग किया गया. फुटबॉल फैंस जियो सिनेमा पर सेमीफाइनल के अलावा मैच लाइव भी देख सकेंगे. 


मेसी को रोकना चाहेंगे मॉड्रिच


अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होने वाले मुकाबले में लूका मॉड्रिच पूरी कोशिश करेंगे कि वह लियोनल मेसी को रोकने में कामयाब हो सकें. अर्जेंटीना के दो खिलाड़ी निलंबित भी हैं तो वे इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. बता दें कि दोनों टीमों के खेलने का अंदाज बिल्कुल अलग है और मैच काफी रोमांचक हो सकता है.


क्रोएशिया की टीम मिडफील्ड में काफी कुशल है और वे लगातार गेंद पर कब्जा जमाने में माहिर हैं. वहीं दूसरी ओर अर्जेंटीनी टीम का अटैक काफी शानदार है और वे लगातार फाइनल थर्ड में घुसने की कोशिश करते रहते हैं. इवान पेरिसिच से क्रोएशिया को उम्मीदें होंगी कि वह टीम के लिए गोल करें क्योंकि गोल मिलने के बाद क्रोएशिया अपने स्कोर का बचाव करना जानती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.