Morocco vs Canada FIFA WC 2022 Qatar: फीफा विश्वकप 2022 के ग्रुप एफ के मुकाबले में गुरुवार को मोरक्को ने कनाडा को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. कनाडा ने इस मुकाबले में 2-1 से जीत मिली. इस जीत के साथ ही टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. इस मुकाबले में कनाडा के लिए हाकिम जिएच और यूसुफ एन-नेसरी ने एक-एक गोल किया. जबकि कनाडा के लिए नाएफ अगुएर्ड ने एक मात्र गोल किया. अहम बात यह है कि पहले हाफ के बाद एक भी गोल नहीं हुआ. मोरक्को के खिलाड़ी इस शानदार जीत के बाद जमकर जश्न मनाते नजर आए.
मोरक्को और कनाडा के बीच खेले गए मुकाबले की शुरुआत ही बेहद दिलचस्प रही. मोरक्को के लिए हाकिम ने पहला गोल 4 चौथे मिनट में कर दिया. इसके बाद मोरक्को के खिलाड़ी लगातार कनाडा पर दबाव बना रहे थे. टीम के खिलाड़ियों का यह दबाव काम आया और दूसरा गोल 23वें मिनट में हुआ. मोरक्को के लिए दूसरा गोल यूसुफ ने किया. टीम ने इस लीड को अंत तक बरकरार रखा. इसके बाद कनाडा ने मैच में वापसी की कोशिश की और 40वें मिनट में गोल कर दिया. कनाडा के लिए नाएफ ने गोल दागा. पहला हाफ खत्म होने तक दोनों ही टीमें गोल के प्रयास में रहीं. लेकिन सफल नहीं हो सकीं.
दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ. इस तरह मोरक्को ने जीत दर्ज की. टीम ने जीत के साथ ही राउंड 16 यानी की प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस जीत के बाद मोरक्को के खिलाड़ी मैदान पर जमकर जश्न मनाते नजर आए. कई खिलाड़ी इमोशनल भी हो गए.
गौरतलब है कि फीफा विश्वकप 2022 में ग्रुप एफ की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इसमें मोरक्को टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने 3 मैच खेलते हुए 2 में जीत दर्ज की. उसके पास 7 पॉइंट्स हैं. इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर क्रोएशिया है. उसके पास 5 पॉइंट्स हैं. क्रोएशिया ने 3 में से एक मैच जीता. अगर दूसरे ग्रुप्स पर नजर डालें तो ग्रुप ए में नीदरलैंड्स टॉप पर है. ग्रुप बी में इंग्लैंड और ग्रुप सी में अर्जेंटीना टॉप पर है.
यह भी पढ़ें : IPL 2023 के ऑक्शन में शामिल होंगे कुल 991 खिलाड़ी, देखें किस देश के कितने प्लेयर्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन