FIFA WC 2022 Qatar: साउथ कोरिया के सामने होगी दिग्गज रोनाल्डो की पुर्तगाल, जानिए दोनों के बीच खास आंकड़े
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज ग्रुप-एच की टीम पुर्तगाल और साउथ कोरिया के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं दोनों के बीच क्या हैं हेड टू हेड आंकड़े.
FIFA WC 2022 Qatar: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में ग्रुप स्टेज के मुकाबले आखिरी चरण पर हैं. आज विश्व कप में रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल और साउथ कोरिया के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार, रात 8:30 बजे खेला जाएगा. यह मैच एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप-एच में दोनों ही टीमें अलग-अलग स्थान पर मौजूद हैं. जहां एक तरफ पुर्तागाल दो जीत हासिल करके राउंड ऑफ-16 में जगह हासिल कर चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ साउथ कोरिया एक हार और एक ड्रॉ के साथ ग्रुप में नंबर तीन पर मौजूद है.
पुर्तगाल बनाम साउथ कोरिया हेड टू हेड
अब तक दोनों टीमों का एक बार आमना सामना हुआ है. इसमें साउथ कोरिया की टीम जीत के मामले में आगे हैं. साउथ कोरिया ने पुर्तगाल को अपने एक मैच में शिकस्त दी है. हालांकि, आज होने वाले मैच में पुर्तगाल मज़बूत टीम है. आज साउथ कोरिया का जीतना मुश्किल होगा. अब देखना होगा कि आज के मैच में पुर्तगाल अपना हिसाब बराबर कर पाती है या नहीं.
विश्व कप में पुर्तगाल ने जीते 2 मैच
अब तक फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तागल अपने दो मैच जीत चुकी है. वहीं टीम अपना तीसरा मैच साउथ कोरिया के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले पुर्तगला ने विश्व कप के पहले मैच में घाना को 3-2 से मात दी थी, इसके बाद टीम ने उरुग्व को 2-0 से करारी शिक्सत दी थी. वहीं, टीम आज लगातार अपनी तीसरी जीत की ओर देखेगी.
कोरिया नहीं जीता एक भी मैच
अभी तक इस विश्व कप में साउथ कोरिया ने एक भी मैच नहीं जीता है. उरुग्वे के खिलाफ खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था. वहीं, दूसरे मैच में घाना ने कोरिया को 3-2 से मात दी थी.
ऐसी हैं दोनों टीमों की स्क्वाड
पुर्तगाल
गोलकीपर : डियोगो कोस्टा, जोस सा, रुई पैट्रिसियो.
डिफेंडर: डियोगो डालोट, जोआओ कैंसेलो, डेनिलो परेरा, पेपे, रूबेन डायस, एंटोनियो सिल्वा, नुनो मेंडेस, राफेल गुएरेरो.
मिडफील्डर : जोआओ पल्हिनहा, रूबेन नेव्स, बर्नार्डो सिल्वा, ब्रूनो फर्नांडिस, जोआओ मारियो, मैथियस न्यून्स, वितिन्हा, विलियम कार्वाल्हो, ओटावियो.
साउथ कोरिया
गोलकीपर: किम सियुंग ग्यू, जो हियोन-वू, सोंग बम-क्यून.
डिफेंडर: किम मिन-जेई, किम यंग-ग्वोन, क्वोन क्यूंग-वोन, चो यू-मिन, किम मून-ह्वान, यून जोंग-ग्यू, किम ताए-ह्वान, किम जिन-सू, होंग चुल.
मिडफील्डर : जुंग वू-यंग, सोन जुन-हो, पाइक सियुंग-हो, ह्वांग इन-बेयोम, ली जे-सुंग, क्वोन चांग-हून, जियोंग वू-योंग, ली कांग-इन, सोन ह्यूंग-मिन, ह्वांग ही-चान, ना सांग-हो, सोंग मिन-क्यू.
ये भी पढ़ें...