FIFA WC 2022: सेमीफाइनल मुकाबलों में कौन किस पर पड़ेगा भारी? इन स्टार खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर
FIFA WC 2022: दोनों सेमीफाइनल मुकाबले तय हो चुके हैं, जिसमें पहले मैच में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस का सामना मोरक्को से होने वाला है.
![FIFA WC 2022: सेमीफाइनल मुकाबलों में कौन किस पर पड़ेगा भारी? इन स्टार खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर FIFA WC 2022: Who will prevail over whom in semi-finals There will be tough competition between these star players FIFA WC 2022: सेमीफाइनल मुकाबलों में कौन किस पर पड़ेगा भारी? इन स्टार खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/755c0fd39b686a972e4f4287932b24c91670932234086581_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपनी समाप्ति की ओर है और जल्द ही लोगों को इसका चैंपियन मिलने वाला है. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले पक्को हो चुके हैं जिसमें पहले में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस का सामना मोरक्को से होने वाला है. दोनों ही मैच तगड़े होने वाले हैं और विजेता का अनुमान लगा पाना बेहद मुश्किल है. आइए जानते हैं कौन सी टीम भारी पड़ सकती है और किन दिग्गजों के बीच होगा तगड़ा मुकाबला.
मेसी को रोकना चाहेंगे मॉड्रिच
अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होने वाले मुकाबले में लूका मॉड्रिच पूरी कोशिश करेंगे कि वह लियोनल मेसी को रोकने में कामयाब हो सकें. अर्जेंटीना के दो खिलाड़ी निलंबित भी हैं तो वे इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. बता दें कि दोनों टीमों के खेलने का अंदाज बिल्कुल अलग है और मैच काफी रोमांचक हो सकता है.
क्रोएशिया की टीम मिडफील्ड में काफी कुशल है और वे लगातार गेंद पर कब्जा जमाने में माहिर हैं. वहीं दूसरी ओर अर्जेंटीनी टीम का अटैक काफी शानदार है और वे लगातार फाइनल थर्ड में घुसने की कोशिश करते रहते हैं. इवान पेरिसिच से क्रोएशिया को उम्मीदें होंगी कि वह टीम के लिए गोल करें क्योंकि गोल मिलने के बाद क्रोएशिया अपने स्कोर का बचाव करना जानती है.
फ्रांस भेद पाएगी मोरक्को का किला?
मोरक्को ने इस टूर्नामेंट में अदभुत प्रदर्शन किया है और हर किसी को चौंका दिया है. स्पेन और पुर्तगाल जैसी टीमों को हराकर मोरक्को ने दिखा दिया है कि वे इस बार इतिहास रचने आए हैं. अब तक कोई भी टीम मोरक्को के खिलाफ गोल नहीं कर सकी है, लेकिन फ्रांस के सामने इस रिकॉर्ड को बनाए रखना आसान नहीं होगा.
फ्रांस के पास किलिएन एम्बापे और ओलिविए जिरू के रूप में दो शानदार फारवर्ड खिलाड़ी हैं जो किसी भी डिफेंस को भेदने क क्षमता रखते हैं. मोरक्को के लिए अचरफ हकीमी अपनी टीम के डिफेंस को मजबूत बनाए रखने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)