नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में आज कुल 4 मैच खेले जाएंगे जहां अपने पहले मैच में जर्मनी का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा तो वहीं दूसरे मुकाबले में स्वीडन की भिड़ंत मेक्सिको से है. जबकि ब्राजील अपनी जीत का डंका बजाने सर्बिया से भिड़ेगी. चौथे और अंतिम मुकाबले की अगर बात करें को कोस्टारिका का मुकाबला स्विट्जरलैंड से होगा.


दक्षिण कोरिया और जर्मनी



पहले मैच में मेक्सिको से हार के बाद दूसरे मैच में टोनी क्रूस के गोल के रूप संजीवनी पाने वाले जर्मनी की आगे की डगर ग्रुप एफ की दूसरी टीमों की तरह अगर-मगर में फंसी हुई है और ऐसे में दक्षिण कोरिया के खिलाफ आज होने वाले मैच में छोटी सी भी चूक मौजूदा चैंपियन को भारी पड़ सकती है. जर्मनी की टीम 1938 के बाद से पहले दौर से बाहर नहीं हुई है लेकिन ग्रुप एफ में स्थिति बड़ी जटिल बनी हुई है. मेक्सिको के छह अंक हैं लेकिन उसकी नाकआउट में जगह पक्की नहीं है जबकि दक्षिण कोरिया का एक भी अंक नहीं है लेकिन वह भी अंतिम-16 में पहुंचने की दौड़ में बना हुआ है. जर्मनी और स्वीडन दोनों के तीन - तीन अंक हैं और आज जीत दर्ज करने पर भी उनका अंतिम-16 में स्थान तय नहीं हो पाएगा. ऐसे में उन दोनों की निगाह बड़ी जीत दर्ज करने पर लगी है. जर्मनी अगर आज दक्षिण कोरिया को दो गोल के अंतर से हरा देता है तो वह अंतिम-16 में पहुंच जाएगा.


मेक्सिको और स्वीडन



पिछले मैच में जर्मनी के हाथों आखिरी क्षणों में गोल गंवाने के कारण ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंचे स्वीडन को वर्ल्ड कप के नाकआउट में पहुंचने के लिये आज अच्छी फार्म में चल रहे मेक्सिको पर कम से कम दो गोल के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. स्वीडन पिछले मैच में जर्मनी से ड्रा कराने की स्थिति में था लेकिन टोनी क्रूस ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल कर दिया. इससे स्वीडन यह मैच 1-2 से हार गया जिससे उसके अब दो मैचों में तीन अंक हैं. स्वीडन ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया था. मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरु होगा.


सर्बिया और ब्राजील



पिछले चार वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं गंवाने वाले ब्राजील को अगर अपना यह रिकार्ड बरकरार रखना है तो उसे सर्बिया के खिलाफ आज होने वाले मैच में उतरने से पहले शुरुआती दौर से बाहर होने के डर से निजात पानी होगी. ब्राजील ने वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में अपने जो पिछले 38 मैच खेले हैं उनमें से केवल उसे एक बार 1998 में नार्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तब तक उसकी टीम नाकआउट में जगह बना चुकी थी. इस बीच उसने 29 मैच जीते और आठ ड्रा कराये. अब सर्बिया के खिलाफ भी उसे जीत या फिर ड्रा की जरूरत है. ब्राजील ने ग्रुप ई में स्विट्जरलैंड से अपना पहला मैच 1-1 से ड्रा खेला लेकिन दूसरे मैच में उसने कोस्टारिका को 2-0 से हराया. उसके अभी दो मैचों में चार अंक हैं. मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 11.30 बजे शुरु होगा.


स्विट्जरलैंड और कोस्टारिका



स्विट्जरलैंड वर्ल्ड कप के नाकआउट में अपनी जगह पक्की करने के लिए कोस्टारिका के खिलाफ आज होने वाले ग्रुप ई के मैच में कम से कम एक अंक हासिल करने की कोशिश करेगा. जब सभी की निगाहें ब्राजील और सर्बिया के मैच पर टिकी होंगी तब स्विट्जरलैंड अंतिम-16 में जगह पक्की करने की कोशिश करेगा. इसके लिये उसे कोस्टारिका के खिलाफ ड्रा या जीत की जरूरत है. कोस्टारिका अपने पहले दोनों मैच गंवाकर पहले ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुका है. मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 11.30 बजे शुरु होगा.