Fifa World Cup 2018: मेसी के पास है सबसे ज्यादा गोल करने वाले कप्तान बनने का मौका
वर्ल्ड कप में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा गोल का रिकार्ड अर्जेन्टीना के महान खिलाड़ी और मेस्सी के पूर्व कोच डिएगो माराडोना के नाम दर्ज है.
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत होने में अब बस एक दिन बाकी है. वर्ल्ड के शुरू होते ही पुराने रिकॉर्ड्स के टूटने और नए रिकॉर्ड्स के बनने का सफर शुरू हो जाएगा. रूस के 11 शहरों के 12 जगहों पर होने वाले वर्ल्ड कप में भी कई बड़े रिकॉर्ड दांव पर लगे हैं. इन रिकॉर्ड को तोड़कर वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के पास इतिहास बदलने का मौका है.
इसमें सबसे बड़ा आकर्षण अर्जेन्टीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी होंगे जो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले कप्तान बन सकते हैं. अभी वर्ल्ड कप में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा गोल का रिकार्ड अर्जेन्टीना के महान खिलाड़ी और मेस्सी के पूर्व कोच डिएगो माराडोना के नाम दर्ज है. माराडोना ने जो राष्ट्रीय टीम की अगुआई करते हुए वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 6 गोल किए हैं.
मेसी के पास रूस में इस रिकार्ड को तोड़ने का अच्छा मौका है. उनके नाम पर वर्ल्ड कप में पांच गोल दर्ज हैं जिसमें से चार उन्होंने 2014 में ब्राजील में कप्तान के तौर किए थे. यह दिग्गज खिलाड़ी अगर रूस में दो और गोल करता है तो माराडोना की बराबरी कर लेगा जबकि तीन गोल के साथ वह इस रिकार्ड को तोड़े देंगे.