आज से फुटबाल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत होने जा रही है. इसी के साथ फुटबाल के दीवानों का 4 साल का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत रूस और सऊदी अरब से बीच खेले जाने वाले मैच से होगी.


लेकिन वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले फैंस धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के गवाह बनेंगे. फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी में एंटरटेनमेंट जगत और फुटबाल की दुनिया की नामी हस्तियां हिस्सा लेंगी.


फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स की परफॉर्मेंस से होगी. रॉबी विलियम्स ने कहा कि वर्ल्ड कप में परफॉर्म करना उनका सपना था. उन्होंने कहा, ''फुटबाल के मैदान में 80 हजार लोगों के सामने परफॉर्म करना किसी सपने के सच होने जैसा है.'' रॉबी को परफॉर्म करते हुए रूस के स्टार एडा गारीफुलिना का साथ भी मिलेगा.


वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी की फाइनल परफॉर्मेंस विल स्मिथ, निक्की जाम की होगी.