Fifa World Cup 2018: पहली बार वर्ल्ड देखने पहुंचे हैं करीब 20 हजार भारतीय फैंस
भारत के फुटबाल फैन्स दुनिया में तीसरे नंबर पर आते है. भारत की करीब 17 करोड की आबादी फुटबाल की दीवानी है और अब तक 17962 टिकट फुटबाल प्रेमी इस वर्ल्ड कप के टिकट खरीद चुके हैं.
अब से बस कुछ ही घंटे के बाद रूस की धरती पर 21वें फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. भारत भले ही इस वर्ल्ड कप का हिस्सा ना हो, लेकिन यहां भी फुटबाल की दीवानगी का आलम कम नहीं है. यह पहला मौका है जब करीब 20 हजार भारतीय किसी फीफा वर्ल्ड कप को देखने पहुंचे हैं.
भारत के फुटबाल फैन्स दुनिया में तीसरे नंबर पर आते है. भारत की करीब 17 करोड की आबादी फुटबाल की दीवानी है और अब तक 17962 टिकट फुटबाल प्रेमी इस वर्ल्ड कप के टिकट खरीद चुके हैं.
रूस में हैं 27 वर्ल्ड क्लास स्टेडियम
कभी क्वाटर फाइनल का सफर तय नहीं करने वाले रूस में इस खेल की दीवानगी का आलम ऐसा है कि यहां 27 वर्ल्ड क्लास स्टेडियम हैं. रूस में फुटबाल खेलने वाले 109 क्लब हैं.
32 टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस वर्ल्ड कप में कुल 132 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 32 देशों में आने वाले 1 महीने में किसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा होगी तो वह बस रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 के बारे में ही होगी. वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे इन 32 देशों की कुल आबादी 165 करोड़ है. आबादी के मामले में ये 32 देश भारत से सिर्फ 30 करोड़ ही ज्यादा है.
इस 32 देशों की अर्थव्यवस्था की बात करें तो वह कुल 1900 लाख करोड़ रुपये की है, जबकि इनके मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था 170 लाख रुपये हैं.