Fifa World Cup 2018: ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस के हाथों मिली हार , स्कोर FRA 2-1 AUS
Fifa World Cup 2018: वर्ल्ड कप जीतने के दावेदारों में से एक फ्रांस जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत करना चाहेगा.
Fifa World Cup 2018: फीफा वर्ल्ड कप में आज ग्रुप-सी में आस्ट्रेलिया का सामना पूर्व विजेता फ्रांस से कजान एरिना में है. आस्ट्रेलिया का यह 6th वर्ल्ड कप है जिसकी वो जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. आस्ट्रेलिया के लिए हालांकि यह मैच किसी भी लिहाज से आसान नहीं रहने वाला है. दिदिर डेसचेम्पस की फ्रांस को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वह हर लिहाज से आस्ट्रेलिया से बेहतर टीम है. आस्ट्रेलिया के विश्व कप में क्वालीफाई करने के बाद ही कोच एग्ने पोस्टेकोग्लु ने टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद मारविक को टीम का नया कोच घोषित किया गया.
France vs Australia Live Updates
- फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिा को 2-1 से हराकर मुकाबला जीत लिया है.
- मैच खत्म होने से ठीक पहले फ्रांस ने अपना दूसरा गोल कर दिया है. पोग्बा ने शानदार गोल करके फ्रांस को बढ़त दिलाई है.
- मैच में अब 25 मिनट से कम का समय बचा है. दोनों टीमों की ओर से लगातार एक-दूसरे पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है.
Drama in Kazan!
Literlly minutes after #FRA take the lead from the spot, @Socceroos level with a penalty of their own from Mile Jedinak! #FRAAUS 1-1 pic.twitter.com/iVcnLbO6dc — FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) June 16, 2018
- ऑस्ट्रेलिया ने भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलर बराबरी कर ली है. दोनों टीमों का स्कोर 1-1 हो गया है.
- फ्रांस ने किया पहला गोल. ग्रीजैमन को पेनल्टी कार्नर मिला था जिसे गोल में तब्दील करने में उन्होंने कोई चूक नहीं की.
- पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस कोई गोल नहीं कर पाए. दोनों टीमों के पास गोल करने के कुछ मौके थे, लेकिन उन्हें भुना पाने में कोई भी टीम कामयाब नहीं हो पाई.
- मैच के पहले 30 मिनट में फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया पर लगातार दबाव बनाते हुए फ्रांस के खिलाड़ी गोल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
- शुरुआत के 15 मिनट में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई है. फ्रांस लगातार ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है.
- मैच की शुरुआत में ही फ्रांस ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है. मैच के दूसरे मिनट में ही फ्रांस ने गोल करने की कोशिश की.
- फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पीली जर्सी में उतरी है, जबकि फ्रास के खिलाड़ियो ने नीले रंग की ड्रेस पहनी है.
टीमें :
आस्ट्रेलिया : गोलकीपर : ब्राड जोन्स, मैथ्यू रेयान, मिशेल लेंगराक, डेनी वुकोविक
फारवर्ड : डेनियल अरजानी, टिम काहिल, एपोस्टोलोस गियानोउ, टोमी जुरिक, मैथ्यू लेकी, जेमी मेक्लेरन, एंड्रयू नबाउट, डिमी पेट्राटोस, निकिता रुकावेत्साया
मिडफील्डर : जोशुआ ब्रिलियांते, जेक्सन इर्विने, मिले जेडिनाक, रोबी क्रुसे, मासिमो लुओंगो, मार्क मिलिगान, एरॉन मूये, जेम्स ट्रोइसी
डिफेंडर : अजीज बेहिक, मिलोस डेगनेक, एलेक्स गेर्सबाक, मैथ्यू जुर्मान, फ्रान कराकिक, जेम्स मेरेडिथ, जोश रिडसन, ट्रेंट सेंसबरी, अलेंक्जेंडर सुसनजार और बेली राइट.
फ्रांस : गोलकीपर : ह्यूगो लोरिस, स्टीव मन्दंदा, अल्फोन्स एरोओला.
डिफेंडर : लुकास हर्नान्डेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेन्डी, बेंजामिन पावर्ड, आदिल रामी, जिब्रिल सिदीबे, सैमुअल उम्तीती, राफेल वरान.
मिडफील्डर : एनगोलो कान्ते, ब्लेस मातुइदी, स्टीवन एंजोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेंटिन टोलिसो.
फारवर्ड : ओउस्मान डेम्बेले, नाबिल फकीर, ओलिवियर जीरू, एंटोनी ग्रीजमैन, थॉमस लेमार, कीलियन एम्बाप्पे, फ्लोरियन थौविन.
बात अगर फ्रांस की करें तो उसका अटैकिंग लाइन बेहद शानदार है, जो किसी भी डिफेंस को भेद सकती है. अटैक की जिम्मेदारी एंटोनी ग्रीजमैन पर होगी, लेकिन उनका साथ देने के लिए कयलियान मबप्पे और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले युवा ओयुसमाने डेमबेले हैं.