विश्व कप में टीमों पर होगी ईनामों की रिकार्ड बारिश, विजेता को मिलेंगे 254 करोड़ रूपये
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए क्रिकेट विश्व कप 2015 में आईसीसी ने कुल प्राइज मनी 10 मिलियन दो लाख 25000 डालर यानी करीब 68 करोड़ 53 लाख रूपये रखी थी.
नई दिल्ली: रूस में अगले सप्ताह से शुरू हो रही ‘पैरो की जंग’ में दाव पर सिर्फ फुटबॉल की बादशाहत और 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रॉफी ही नहीं होगी बल्कि जीतने वाली टीमों पर डॉलर की रिकार्ड बरसात भी होने वाली है.
रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक जब 32 टीमें फुटबॉल के मैदान में टकरायेंगी तो अनगिनत ईनाम खिलाड़ियों के नाम लिखे होंगे. इस बार फीफा विश्व कप 2018 में कुल प्राइज मनी 79 करोड़ दस लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रूपये से अधिक) है जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप से 40 प्रतिशत अधिक है.
क्रिकेट विश्व कप से आठ गुना ज्यादा होगी फुटबॉल विश्व कप की प्राइज मनी
भारत में सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट के विश्व कप से अगर इसकी तुलना की जाये तो उसकी प्राइज मनी फुटबॉल विश्व कप से करीब आठ गुना कम है . आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए क्रिकेट विश्व कप 2015 में आईसीसी ने कुल प्राइज मनी 10 मिलियन दो लाख 25000 डॉलर यानी करीब 68 करोड़ 53 लाख रूपये रखी थी.
1⃣ WEEK TILL KICK OFF! The #WorldCup is so close you can almost touch it!
With anticipation around the world growing to a crescendo, FIFA President Gianni Infantino looks ahead to the upcoming festival of football ???????????? ????https://t.co/U1gSUWYmZY pic.twitter.com/Ua45dO9SAO — FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) June 7, 2018
इसमें से विजेता को 39 लाख 75000 डॉलर और उपविजेता को 17 लाख 50000 डॉलर मिले थे . ग्रुप चरण से बाहर होने वाली टीमों को दो लाख 10000 डॉलर दिये गए थे. आंकड़ों के आधार पर दोनों विश्व कप की तुलना बेमानी है.
फीफा के आंकड़ों के अनुसार विश्व कप फुटबॉल कुल पुरस्कार में से 40 करोड़ डॉलर टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे जबकि बाकी 39 करोड़ 10 लाख डॉलर खिलाड़ियों के क्लबों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिये जायेंगे.
मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में होगा फाइनल
मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम पर 15 जुलाई को जो टीम विश्व कप जीतेगी , उसे तीन करोड़ 80 लाख डॉलर यानी 38 मिलियन डॉलर मिलेंगे जो पिछली बार से 30 लाख डॉलर अधिक है. वहीं उपविजेता को दो करोड़ 90 लाख डॉलर और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दो करोड़ 40 लाख डॉलर मिलेंगे. कार्यक्रम के तहत 20 करोड़ नौ लाख डॉलर उन क्लबों को दिये जायेंगे जिन्होंने विश्व कप में भाग लेने के लिये अपने खिलाड़ियों को छोड़ा है . वहीं 13 करोड़ 40 लाख डॉलर क्लब सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दिये जायेंगे जिसमें विश्व कप के दौरान खिलाड़ी के चोटिल होने से हुए नुकसान की भरपाई होगी.
सभी टीमों की तैयारियों के लिए दिए जाएंगे पैसे
टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 32 टीमों को तैयारी की फीस के तौर पर 15 लाख डॉलर मिलेंगे. वहीं पहले चरण से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 80 लाख डॉलर और अंतिम 16 से बाहर होने वाली टीमों को एक करोड़ 20 लाख डॉलर दिये जायेंगे.
क्वार्टर फाइनल हारने वाली टीमों को एक करोड़ 60 लाख रूपये मिलेंगे . वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को दो करोड़ 20 लाख डॉलर दिये जायेंगे. रूस ने बनाया नया रिकॉर्ड
प्राइज मनी के मामले में भी रूस में होने वाला यह विश्व कप नया रिकार्ड कायम करने जा रहा है. पिछली बार ब्राजील में विश्व कप में कुल प्राइज मनी 576 मिलियन डॉलर थी जबकि 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में यह रकम 420 मिलियन डॉलर थी.
स्पेन में 1982 में हुए विश्व कप में 20 मिलियन डॉलर, मैक्सिको में 1986 विश्व कप में 26 मिलियन डॉलर, इटली में 1994 विश्व कप में 54 मिलियन डॉलर, अमेरिका में 1994 में 71, फ्रांस में 1998 में 103 , दक्षिण कोरिया और जापान की संयुक्त मेजबानी में 2002 में हुए विश्व कप में 156 . 6 और जर्मनी में 2006 विश्व कप में 266 मिलियन डॉलर प्राइज मनी थी.