FIFA World Cup 2018 Highlights: फीफा वर्ल्ड कप 2018 का रोमांच जारी है. कल ही चार मैच खेले गये. इन मैचों में पुर्तगाल ने ईरान से तो स्पेन ने मोरक्को से ड्रॉ खेला. पुर्तगान और ईरान का स्कोर 1-1 और स्पेन और मोरक्को का स्कोर 2-2 रहा. वहीं सऊदी अरब ने मिस्र को 2-1 से मात देकर पहली जीत हासिल की. हालांकि वह FIFA WORLD CUP 2018 से बाहर हो गई. वहीं एक अन्य मुकाबले में उरुग्वे ने मेजबान रूस को 3-0 से मात दी.


पुर्तगाल Vs ईरान
पुर्तगाल ने रिकार्दो क्वारेसमा के शानदार गोल की बदौलत सोमवार देर रात खेले गए ग्रुप बी के एक रोमांचक मुकाबले में ईरान से 1-1 से ड्रॉ खेला. इस ड्रॉ के साथ ही पुर्तगाल ने ग्रुप स्तर के तीन मैचों में पांच अंक हासिल किए और तालिका में दूसरे पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट के अंतिम-16 में जगह बनाई. जबकि ईरान तीन मैचों में केवल चार अंक ही हासिल कर पाया. ईरान तालिका में तीसरे पायदान पर रहा.



रूस के मॉर्डोविया ऐरेना में खेले गए इस मुकाबले में ईरान के लिए एकमात्र गोल करीम अंसारीफर्द ने किया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नेतृत्व में पिछले दो मैचों की तरह इस मैच में पुर्तगाल ने तेज शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही रोनाल्डो को बॉक्स के अंदर बाईं छोर से गोल करने का मौका मिला. रोनाल्डो ने अच्छा प्रयास किया लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. यह ड्रॉ ईरान को प्री-क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा पाया. वहीं विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल का मुकाबला शनिवार को उरुग्वे से होगा.


स्पेन Vs मोरक्को
स्पेन और मोरक्को के बीच फीफा विश्व कप के 21वें सीजन में कालिनग्राड स्टेडियम में खेला गया ग्रुप-बी का बेहद रोमांचक मुकाबला नाटकिय अंदाज में 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. इस ड्रॉ के साथ ही स्पेन अंतिम-16 में जगह बनाने में सफल रहा. स्पेन ने ग्रुप स्तर के तीन मैचों में दो ड्रॉ और एक जीत के साथ पांच अंक हासिल किए और अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. मोरक्को इस ग्रुप में दो हार और एक ड्रॉ के साथ अंतिम पायदान पर रहा. विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन का सामना रविवार को मेजबान रूस से होगा.



सऊदी अरब Vs मिस्र
सऊदी अरब ने फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुए ए के अपने अंतिम मुकाबले में मिस्र को 2-1 से हराकर जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का समापन किया. सऊदी अरब की टूर्नामेंट के 21वें सीजन में यह पहली जीत है. वोल्गोग्राड ऐरेना में खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की और आठवें मिनट में ही कॉर्नर अर्जित किया. हालांकि, मिस्र के डिफेंस ने सऊदी अरब को शुरुआती बढ़त नहीं बनाने दी. शुरुआती झटके के बाद मिस्र ने अपने खेल को बेहतर किया. मिस्र के शानदार डिफेंस के कारण सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने लंबी दूरी से गाले करने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.



उरुग्वे Vs रूस
उरुग्वे ने समारा एरिना में खेले गए ग्रुप-ए के अपने तीसरे और आखिरी मैच में मेजबान रूस को 3-0 से मात देकर हैट्रिक पूरी कर ली. इसी के साथ उरुग्वे ने ग्रुप दौर का अंत अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर किया है. उसके तीन मैचों में तीन जीत के साथ नौ अंक हैं.



वहीं रूस के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं. मैच के दौरान रूस के लिए बुरा यह हुआ की उसके इगोर स्मोलनिकोव को 30वें और 36वें मिनट में दो येलो कार्ड मिले जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा. यहां से रूस ने 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेला.