मेसी के पेनाल्टी का अध्ययन किया था : आइसलैंड गोलकीपर
गोलकीपर हेल्डोरसन की ओर से किए गए इस शानदार प्रदर्शन के दम पर आइसलैंड ने ग्रुप-डी में खेले गए इस मैच में अर्जेटीना को एक-एक से बराबरी पर रोका.
नई दिल्ली: आइसलैंड के गोलकीपर हानेस होल्डोरसन ने कहा कि उन्होंने अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के 12 यार्ड से किए जाने वाले कई शॉट पर अध्ययन किया था. यहीं कारण है कि फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को खेले गए मैच में हेल्डोरसन ने मेसी के दूसरे हाफ के पेनाल्टी शॉट को नेट तक नहीं पहुंचने दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, गोलकीपर हेल्डोरसन की ओर से किए गए इस शानदार प्रदर्शन के दम पर आइसलैंड ने ग्रुप-डी में खेले गए इस मैच में अर्जेटीना को एक-एक से बराबरी पर रोका.
मैंने मेसी के दिमाग को पढ़ा
हेल्डोरसन ने कहा कि उन्होंने मेसी के दिमाग में घुसने की कोशिश की और सही आंकलन करते हुए मेसी के शॉट के लक्ष्य को पहचान लिया था और इसी के दम पर उन्होंने पेनाल्टी पर किए मेसी के गोल को डाइव मारते हुए रोक कर अर्जेटीना को बढ़त नहीं लेने दी.
आइसलैंड के गोलकीपर हेल्डोरसन के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक मेसी के खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा था.