मास्को: फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होते ही इसका बुखार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. 21वें वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में ही बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. इतना ही नहीं अपने परफॉर्मेंस के सबको चौंकाने वाले खिलाड़ियों की किस्मत चमकना भी शुरू हो गई है.


वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सर्बिया के अलेक्सांद्र कोलारोव के लिये कोस्टारिका के खिलाफ खेला गया मुकाबला शानदार रहा. उन्होंने वर्ल्ड कप में बेहतरीन गोल किया और उसके लिए अब उन्हें बेशकीमती इनाम भी मिला है. कोलारोव को उनके गवर्नर ने उन्हें लाडा गाड़ी गिफ्ट में दी है. इस कार की कीमत करीब 32 लाख रुपये है.


रोमा के इस डिफेंडर ने दूसरे हाफ में फ्री किक पर गोल किया जिससे सर्बिया ने रविवार को खेले गये मैच में कोस्टारिका को 1-0 से हराया. जवेस्तिया अखबार के मुताबिक कार्यवाहक गवर्नर दिमित्री अजारोव ने कहा, ''कोलारोव ने बेहतरीन गोल किया और हमने पुरस्कार के तौर पर उसे लाडा 4x4 गिफ्ट दी है. वह बहुत खुश है और पूरी टीम ने इस खबर का जश्न मनाया.''


सोवियत रूस में लाडा को जिगुली नाम से जाना जाता था और समारा क्षेत्र में अब भी इसका निर्माण होता है. यह ब्रांड अब अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है. अपने पुराने डिजाइन के कारण वह मजाक का विषय भी बना रहा है.