Fifa World Cup 2018: ब्राजील को लग सकता है झटका, टखने की चोट से जूझ रहे है नेमार
ब्राजील की ओर से ओर से जारी एक बयान में टीम के फीजियोथेरेपिस्ट रोड्रिगो लास्मार ने कहा कि नेमार को टखने में दर्द की समस्या है. फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई में ब्राजील की टीम सर्बिया के बाद दूसरे स्थान पर है.
Fifa World Cup 2018: फीफा वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में सभी खिताब की दावेदार टीमों और उनके स्टार प्लेयर्स ने अपने परफॉर्मेंस से निराश किया है. वर्ल्ड की शुरुआत से पहले सबकी नज़रें मेसी, रोनाल्डो और नेमार सरीखे दिग्गजों पर थीं, लेकिन रोनाल्डो को छोड़कर बाकी दोनों प्लेयर का पहले मुकाबले में कोई जादू नहीं चला.
नेमार की वजह से ही ब्राजील की टीम को इस बार विजेता बनने का दावेदार माना जा रहा है. लेकिन पहले मैच के ड्रा होने के बाद ब्राजील की उम्मीदों को एक और बड़ा झटका लग सकता है. स्टार खिलाड़ी नेमार इस समय टखने में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी की वजह से उन्हें प्रैक्टिस को भी आधा में छोड़कर वापस लौटना पड़ा. हालांकि अभी उम्मीद लगाई जा रही है कि वह ग्रुप-ई में कोस्टा रिका के खिलाफ अगले मैच तक फिट हो जाएंगे.
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार को ट्रेंनिग के दौरान फुटबाल पर किक मारने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में वह प्रैक्टिस को अधूरा छोड़कर टीम के फीजियोथेरेपिस्ट रोड्रिगो माजियोट्टी के साथ लौट गए.
बाद में ब्राजील की ओर से ओर से जारी एक बयान में टीम के फीजियोथेरेपिस्ट रोड्रिगो लास्मार ने कहा कि नेमार को टखने में दर्द की समस्या है. फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई में ब्राजील की टीम सर्बिया के बाद दूसरे स्थान पर है.
सर्बिया ने अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को 1-0 से हराया था, वहीं स्विट्जरलैंड के साथ ब्राजील का पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था.