फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने रूस को हराकर 20 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है. लेकिन क्रोएशिया के जीत का सर्मथन करने पर स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अपने ही देश में निशाने पर आ गए हैं.


सर्बियाई टेनिस स्टार जोकोविच को पड़ोसी देश क्रोएशिया का समर्थन करने पर खुद के देश में ही आलोचना झेलनी पड रही है. यहां तक की सर्बिया के एक सांसद ने जोकोविच के क्रोएशिया को सर्मथन करने वाले बयान को बेवकूफाना करार दिया है.


सत्तारूढ सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी के सांसद व्लादीमीर दुजुकानोविच ने ट्वीट किया, ''केवल बेवकूफ ही क्रोएशिया का समर्थन कर सकता है. क्या आप शर्मिंदा नहीं हो नोवाक?''


सर्बियाई मीडिया के अनुसार जोकोविच ने विंबलडन में कहा था, ''मैं क्रोएशिया का समर्थन कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि मैं किसे चैंपियन बनते हुए देखना चाहता हूं.'' विश्व कप से कई सप्ताह पहले जोकोविच ने क्रोएशियाई खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की थी. इन खिलाड़ियों में लुका मोड्रिच और इवान रैकिटिच भी शामिल हैं.


बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 में क्रोएशिया ने ग्रुप स्टेज में खिताब की मजबूत दावेदारों में से अर्जेंटीना जैसी टीम को मात देकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है. बुधवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया की टक्कर इंग्लैंड से होगी.