फीफा वर्ल्ड कप की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी
जुलिश कैमरे के सामने खड़ी होकर लाइव रिपोर्टिग कर रही थी, जब उनके साथ यह घटना घटी.
रूस की धरती पर खेले जा रहे 21वें फीफा वर्ल्ड कप में एक शर्मनाक घटना हुई है. इस शर्मनाक घटना का शिकार लाइव रिपोर्टिंग कर रही रिपोर्टर को होना पड़ा है. जब यह महिला रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग कर रही तो एक शख्स ने बदसलूकी करते हुए उसे 'किस' किया.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया की निवासी महिला पत्रकार जुलिश गोंजालेस थेरान जर्मनी के ब्रॉडकास्टर ड्यूशे वेले के स्पेनिश टेलीविजन चैनल के लिए रिपोर्टिग कर रही थी, जब एक व्यक्ति ने अचानक गाल पर किस किया और वहां से भाग गया.
जुलिश कैमरे के सामने खड़ी होकर लाइव रिपोर्टिग कर रही थी, जब उनके साथ यह घटना घटी. ड्यूशे वेले को दिए बयान में जुलिश ने कहा, "मैं लाइव रिपोर्टिग के लिए दो घंटे से तैयारी कर रही थी और तब तक कोई परेशानी नहीं थी. जब में लाइव रिपोर्टिग करने लगी, तभी व्यक्ति ने इस स्थिति का फायदा उठाया. जब तक में खुद को संभालकर उस इंसान को देखती, तब तक वह भाग चुका था."
जुलिश ने इस घटना का पूरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला और महिला पत्रकारों के लिए सम्मान की आवाज उठाई. जुलिश ने लिखा, "हमें इस प्रकार के व्यवहार के लायक नहीं है. हम समान रूप से पेशेवर हैं और इसके हकदार हैं. मुझे फुटबाल का खेल पसंद है, लेकिन हमें आकर्षण और शोषण के बीच का अंतर समझना होगा."
महिला पत्रकार के साथ गलत व्यवहार करने वाले व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.